Site icon hindi.revoi.in

दावोस जाते वक्त डोनाल्ड ट्रंप के एयर फोर्स वन प्लेन में तकनीकी खराबी, अमेरिकी राष्ट्रपति को लौटना पड़ा

Social Share

वॉशिंगटन, 21 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार रात (स्थानीय समय) स्विट्जरलैंड के दावोस में इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने जा रहे थे, तभी उनके एयर फोर्स वन प्लेन में हवा में ही तकनीकी खराबी आ गई। रिपोर्ट्स के अनुसार विमान में खराबी के चलते ट्रंप को वॉशिंगटन लौटना पड़ा।

ह्वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि लौटने का फैसला टेकऑफ के बाद लिया गया, जब एयर फोर्स वन में मौजूद क्रू ने ‘एक छोटी सी इलेक्ट्रिकल समस्या’ देखी और सावधानी बरतते हुए, वापसी का फैसला किया।

ज्वॉइंट बेस एंड्रयूज लौटने के बाद विमान में सवार एक रिपोर्टर ने बताया कि टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के प्रेस केबिन में लाइटें कुछ देर के लिए बंद हो गईं, लेकिन इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। ट्रंप वापसी के बाद दूसरे विमान में सवार होंगे और दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के लिए अपनी यात्रा जारी रखेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार एयर फोर्स वन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले दोनों विमान लगभग चार दशकों से उड़ान भर रहे हैं। बोइंग रिप्लेसमेंट पर काम कर रहा है, लेकिन इस प्रोग्राम में कई बार देरी हुई है।

पिछले वर्ष, कतर के शाही परिवार ने ट्रंप को एयर फोर्स वन फ्लीट में शामिल करने के लिए एक लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट किया था, जिस पर काफी सवाल उठे थे। उस विमान को फिलहाल सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए रेट्रोफिट किया जा रहा है।

Exit mobile version