वाशिंगटन, 21 दिसंबर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से विशेष वकील जैक स्मिथ के उस अनुरोध को खारिज करने का आग्रह किया है, जिसमें 2020 के चुनावी तोड़फोड़ मामले में राष्ट्रपति पद की छूट के उनके दावे पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की गई है। पिछले सप्ताह, विशेष वकील जैक स्मिथ ने सुप्रीम कोर्ट से इस बात पर फैसला देने का आग्रह किया कि क्या ट्रम्प 2020 के चुनाव में गड़बड़ी करने की साजिश रचने के आरोपों पर आपराधिक अभियोजन से मुक्त हैं।
स्मिथ ने कहा कि यह सार्वजनिक महत्व का है विषय है कि ट्रंप के छूट के दावों का समाधान उच्चतम न्यायालय द्वारा किया जाए ताकि उनके खिलाफ मुकदमा जल्द से जल्द आगे बढ़ सके। ट्रंप की कानूनी टीम ने बुधवार को अदालत में दाखिल याचिका के जवाब में कहा कि फैसले से पहले उत्प्रेषण दायर करने की याचिका खारिज की जानी चाहिए। याचिका में विशेष वकील की असाधारण जल्दबाजी की याचिका को चुनौती देते हुए कहा गया है कि ऐसे मामलों पर सावधानी और विचार-विमर्श के साथ फैसला किया जाना चाहिए, न कि तेज गति से।
याचिका में ट्रंप के वकीलों ने विशेष वकील द्वारा इस मामले को जनहित कहने की भी आलोचना की और कहा कि स्मिथ यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान महीनों तक आपराधिक मुकदमा चलाया जाए, जिसमें वह प्रमुख उम्मीदवार और मौजूदा प्रशासन के एकमात्र प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं। ट्रम्प का मुकदमा 04 मार्च, 2024 को शुरू होने वाला है, लेकिन कानूनी अपीलों से कार्यवाही में देरी होने की संभावना है। ट्रंप के वकील 2024 के चुनाव के बाद तक उनके मुकदमे को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।