Site icon hindi.revoi.in

डोनाल्ड ट्रंप जीत के बाद पीएम मोदी से बोले – ‘पूरी दुनिया मोदी को प्यार करती है, भारत एक अद्भुत देश’

Social Share

नई दिल्ली, 6 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दूसरी बार निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप से बुधवार की रात बातचीत की और उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर फिर से बधाई दी। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति के लिए साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है। उन्होंने भारत को एक महान देश और पीएम मोदी को एक महान नेता बताया। ट्रंप ने पीएम मोदी को एक सच्चा मित्र माना और कहा कि पीएम मोदी उनकी चुनावी जीत के बाद सबसे पहले संपर्क करने वाले विश्व नेताओं में से एक हैं।

‘एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत हुई, उनकी शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’

सूत्रों के अनुसार ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है, भारत एक अद्भुत देश है और वह एक शानदार व्यक्ति हैं। ट्रंप ने मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं और भारतीय प्रधानमंत्री उन शुरुआती वैश्विक नेताओं में से एक हैं, जिनसे उन्होंने जीत के बाद बात की है।

इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, ‘मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को आपकी ऐतिहासिक चुनाव जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को और नया करने के लिए उत्सुक हूं।’ पीएम मोदी ने ट्रंप का आह्वान करते हुए कहा, ‘आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’

ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी को स्पष्ट बहुमत

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। ट्रंप ने बहुमत के लिए आवश्यक 270 सीटों की तुलना में 291 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि उनकी प्रतिद्वन्द्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को 223 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की 43 सीटों की तुलना में 52 तथा हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव में 188 के मुकाबले 207 सीटों पर जीत हासिल की है।

Exit mobile version