Site icon hindi.revoi.in

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का दिया ऑफर, जानें क्या कहा..

Social Share

वाशिंगटन, 28 मई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को एक बड़ा ऑफर दिया है। ट्रंप ने कहा कि अगर कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बनता है तो उसे गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम में मुफ्त शामिल किया जाएगा। लेकिन अगर वह एक स्वतंत्र देश बना रहता है, तो उसे इस सुरक्षा प्रणाली के लिए 61 अरब डॉलर चुकाने होंगे।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा ये पोस्ट
ट्रंप ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर दिया। उन्होंने लिखा, “मैंने कनाडा से कहा, जो हमारी शानदार गोल्डन डोम प्रणाली का हिस्सा बनना चाहता है, कि अगर वह अलग देश बना रहता है, तो उसे 61 अरब डॉलर खर्च करने होंगे। लेकिन अगर वह हमारा प्रिय 51वां राज्य बनता है, तो यह लागत शून्य होगी। वे इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं।”

कनाडा की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कनाडा की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ट्रंप ने एक हफ्ते पहले “गोल्डन डोम” मिसाइल रक्षा प्रणाली की योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यह योजना पूरी होने तक करीब 175 अरब डॉलर खर्च होंगे और यह सिस्टम 2029 तक चालू हो जाएगा। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह योजना तकनीकी और राजनीतिक रूप से बेहद जटिल है और इसकी लागत ट्रंप के अनुमान से कहीं ज्यादा हो सकती है।

इस योजना से बढ़ सकता है तनाव
कनाडा और अमेरिका दोनों NATO के सदस्य हैं और NORAD नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड के जरिए महाद्वीपीय सुरक्षा में भागीदार भी हैं। हालांकि, ट्रंप की इस नई योजना से कनाडा के साथ उनके रिश्तों में और तनाव आने की आशंका जताई जा रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस महीने व्हाइट हाउस दौरे के दौरान ट्रंप के “कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने” के प्रस्ताव को साफ-साफ शब्दों में ठुकरा दिया। उन्होंने कहा था कि कनाडा कभी बिकाऊ नहीं रहा।

Exit mobile version