मुंबई, 29 अप्रैल। पहलगाम आतंकी हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी के अलावा वैश्विक स्तर पर जारी तनावों से उपजी चिंताओं के कारण निवेशकों के सतर्क रुख का यह असर रहा कि मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जैसी प्रमुख कम्पनियों में बड़ी खरीदारी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के प्रवाह से समर्थन मिला, जिससे कारोबारी सत्र का अंत बढ़त के साथ हुआ।
सेंसेक्स 80,288.38 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 70.01 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 442.94 अंक बढ़कर 80,661.31 पर पहुंच गया था, लेकिन बिकवाली के दबाव में नीचे आ गया। सूचकांक ने कारोबार के दौरान 96.35 अंक की गिरावट से 80,122.02 का निचला स्तर भी देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 14 में मुनाफा दर्ज किया गया।
निफ्टी में 7.45 अंक की बढ़त
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 7.45 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 24,457.65 का उच्चस्तर व 24,290.75 का निचला स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 31 के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 18 चढ़कर बंद हुए।
रिलायंस सहित इन कम्पनियों के शेयरों में उछाल
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, इटरनल (पूर्व में जोमैटो), एचसीएल टेक, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फिनसर्व के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इसके विपरीत, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया।
एफआईआई ने 2,474.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,474.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.59 प्रतिशत गिरकर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

