Site icon hindi.revoi.in

घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स में 597 अंक की बढ़ोतरी, निफ्टी 24500 के निकट

Social Share

मुंबई, 3 दिसम्बर। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मीडिया और पीएसयू बैंकों के नेतृत्व में खरीदारी बढ़ने से मंगलवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स में जहां 597 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली वहीं निफ्टी 24500 के करीब जा पहुंचा। कुल मिलाकर देखें तो एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी नजर आई।

निवेशकों की संपत्ति 3.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बाजार में आज की बढ़त में निवेशकों की संपत्ति 3.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई-लिस्टेड कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 449.72 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 453.41 लाख करोड़ रुपये हो गया।

सेसेंक्स 0.74 प्रतिशत उछलकर 80,845.75 पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 597.67 अंक यानी 0.74 प्रतिशत उछलकर 80,845.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 701.02 अंक बढ़कर 80,949.10 तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि पांच लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी में 181.10 अंक की बढ़त

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 181.10 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 24,457.15 पर पहुंच गया। निफ्टी से जुड़ी कम्पनियों में 41 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि नौ में गिरावट दर्ज की गई।

अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी व स्टेट बैंक के शेयरों में अच्छी वृद्धि

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, अदानी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक और एसबीआई शामिल रहे जबकि सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ और सन फार्मा शामिल रहे।

सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से अदानी पोर्ट्स में करीब छह प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, आईटीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

डीआईआई ने 3,588.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 238.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,588.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत चढ़कर 72.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Exit mobile version