Site icon Revoi.in

घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन झूमा, सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद

Social Share

मुंबई, 7 जून। गत चार जून को जबर्दस्त गिरावट देखने के बाद भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन हरियाली छाई रही और कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को दोनों संवेदी सूचकांक यानी सेंसेक्स (Sensex) व निफ्टी (Nifty) दो प्रतिशत से अधिक की छलांग के साथ रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद हुए। स्टॉक मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि केंद्र में गठबंधन सरकार के भीतर स्थिरता की उम्मीद के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फैसलों से बाजार में यह तेजी देखने को मिली।

गौरतलब है कि आरबीआई ने आज ही दिन में वित्त वर्ष  2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत किया। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) ने लगातार आठवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा। इन फैसलों का शेयर बाजार पर भी स्पष्ट प्रभाव देखने को मिला।

सेंसेक्स ने 76,795.31 का सर्वकालिक उच्चस्तर देखा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,618.85 अंक या 2.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने उच्चतम स्तर 76,693.36 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 1,720.8 अंक या 2.29 प्रतिशत उछलकर 76,795.31 के सर्वकालिक उच्चस्तर पर जा पहुंचा था। इसी दौरान सेंसेक्स ने 74,941.88 का अपना निचला स्तर भी देखा। सेंसेक्स की सभी 30 कम्पनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

निफ्टी में 468.75 अंक की बढ़त

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 468.75 अंक या 2.05 प्रतिशत की तेजी के साथ उच्चतम स्तर 23,290.15 अंक पर बंद हुआ। यह दिन के कारोबार में 498.8 अंक या 2.18 प्रतिशत चढ़कर 23,320.20 अंक पर पहुंच गया था।

निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर के करीब

कारोबार के दौरान 22,789.05 का निचला स्तर देखने वाला निफ्टी अब अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर (23,338.70 अंक) से 48.55 अंक दूर है। निफ्टी ने अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर इसी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन तीन जून को देखा था। निफ्टी से जुड़ी 50 कम्पनियों में 48 के शेयर बढ़कर बंद हुए जबकि सिर्फ दो कम्पनियों के शेयरों में गिरावट रही।

दिनभर के कारोबार में ब्याज दर के प्रति संवेदनशील बैंक, रियल्टी और वाहन क्षेत्र के अलावा आईटी शेयरों में तेज बढ़त दर्ज की गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और टाटा स्टील में उल्लेखनीय तेजी देखी गई।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कास्पी बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की घाटे में रहे। यूरोपीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत बढ़कर 79.95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 6,867.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।