मुंबई, 30 जनवरी। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में लिवाली से भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बीएसई सेंसेक्स 227 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी ने भी 86 अंक की बढ़त देखी।
सेंसेक्स 76,759.81 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 226.85 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,759.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 429.92 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 10 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 86.40 अंकों की मजबूती
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 86.40 यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,249.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 35 के शेयरों में लाभ दर्ज किया गया जबकि 15 लाल निशान में बंद हुए।
ये शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे
सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
मोटर्स के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट
वहीं, टाटा मोटर्स के शेयरों में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। कम्पनी का दिसम्बर, 2024 को समाप्त तिमाही में लाभ 22 प्रतिशत घटकर 5,578 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से यात्री और वाणिज्यिक वाहन खंड से आमदनी कम होने से कंपनी का लाभ कम हुआ। इसके अलावा आईटीसी होटल्स, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, जोमैटो और कोटक महिंद्रा बैंक में भी गिरावट रही।
एफआईआई ने 2,586.43 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,586.43 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.25 डॉलर प्रति बैरल रहा।

