मुंबई, 17 अक्टूबर। दीपोत्सव से पहले घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन धूम-धड़ाका देखने को मिला और प्रमुख बैंकों व पेट्रोलियम शेयरों में खरीदारी एवं विदेशी निवेशकों की लिवाली के सहारे दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने पिछले 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर देखने के साथ कारोबारी सप्ताह का समापन किया। इनमें बीएसई सेंसेक्स 484 अंक चढ़ा तो एनएसई निफ्टी 25,700 के ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स 83,952.19 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 484.53 अंक यानी 0.58 प्रतिशत उछलकर 83,952.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 704.58 अंकों की बढ़त से पिछले 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर (84,099.53) पार करते हुए 84,172.24 अंक तक जा पहुंचा था हालांकि बाद में यह 84,000 के नीचे बंद हुआ। सेसेंक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 14 में गिरावट रही।
निफ्टी एक वर्ष के उच्चतम स्तर 25,709.85 अंक पर ठहरा
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 124.55 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 25,709.85 अंक पर पहुंच गया, जो पिछले 52 हफ्ते का नया उच्चस्तर है। कारोबार के दौरान सूचकांक 196.2 की अंकों की बढ़त से 52 सप्ताह के पिछला उच्चतम स्तर (25,669.35) पार करते हुए 25,781.50 अंक तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 28 के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए जबकि 22 में कमजोरी दिखी।
मिडकैप व स्मालकैप सूचकांक में गिरावट
साप्ताहिक आधार पर देखें तो बीएसई सेंसेक्स में इस हफ्ते कुल 1,451.37 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की बढ़त देखी गई जबकि एनएसई निफ्टी ने 424.5 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स के विपरीत छोटी कम्पनियों का बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.49 प्रतिशत गिर गया जबकि मझोली कम्पनियों के मिडकैप सूचकांक में 0.43 प्रतिशत की गिरावट रही।
बैंक निफ्टी ने बनाया नया ऑल-टाइम हाई
शेयर बाजार की चमक में सबसे ज्यादा योगदान बैंकिंग शेयरों का रहा। बैंक निफ्टी ने ट्रेडिंग के दौरान 57,830.20 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया। यह मार्च, 2025 के अपने निचले स्तर 47,853.95 से लगभग 10,000 अंकों की शानदार बढ़त को दिखाता है। इस पूरे सप्ताह बैंक निफ्टी 2% चढ़ा जबकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 1.7% की तेजी देकने को मिली।
सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो टिकाऊ उपभोक्ता खंड में 1.48 प्रतिशत की तेजी रही जबकि एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कम्पनियां) खंड में 1.19 प्रतिशत, वाहन खंड में 0.59 प्रतिशत और स्वास्थ्य सेवा खंड में 0.50 प्रतिशत की बढ़त रही।
एशियन पेंट्स में सबसे अधिक 4.18 प्रतिशत की तेजी
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से एशियन पेंट्स में सबसे अधिक 4.18 प्रतिशत की तेजी आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। हालांकि, इंफोसिस, एचसीएल टेक, इटर्नल, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
एफआईआई ने 997.29 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 997.29 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबार में 4,076.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत गिरकर 60.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

