मुंबई, 19 दिसम्बर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से अगले वर्ष ब्याज दरों में कम कटौती के संकेतों के बाद गुरुवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली देखी गई। इससे घरेलू शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा, जो लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। इस क्रम में बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स करीब 965 अंक टूटकर 80,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया जबकि एनएसई का संवेदी सूचकांक एक बार फिर 24,000 के नीचे सरक गया।
अमेरिकी मार्केट पर काफी हद तक निर्भर आईटी शेयरों में ज्यादा गिरावट
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 85 के पार जाने के चलते भी निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ। सबसे अधिक गिरावट आईटी शेयरों में देखने को मिली, जो अपने कारोबार के लिए अमेरिकी मार्केट पर काफी निर्भर है। इसके अलावा बैकिंग, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी तगड़ी मुनाफावसूली हुई।
सेंसेक्स 80,000 अंक से नीचे फिसला
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 964.15 अंक यानी 1.20 प्रतिशत फिसलकर 79,218.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,162.12 अंक तक टूटकर 79,020.08 अंक पर जा गिरा था। सेंसेक्स से संबद्ध 30 कम्पनियों में सिर्फ तीन के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 27 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 247 अंक की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी भी 247.15 अंक यानी 1.02 प्रतिशत गिरकर 24,000 अंक से नीचे 23,951.70 अंक पर आ गया। निफ्टी से संबद्ध 30 कम्पनियों में 14 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 36 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
4 दिनों में निवेशकों के करीब 10.5 लाख करोड़ रुपये डूबे
बिकवाली की मारामारी के बीच पिछले चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति में करीब 10.5 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है। दैनिक आधार पर देखें तो बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 449.98 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र (18 दिसम्बर) के बाद 452.60 लाख करोड़ रुपये था। इस प्रकार एक दिन मे निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.62 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।
इन शेयरों में ज्यादा गिरावट दिखी
सेंसेक्स की कम्पनियों में से बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ज्यादा नुकसान के साथ बंद हुए। इसके उलट, सन फार्मा, पावर ग्रिड और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,316.81 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 1,316.81 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत गिरकर 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।