Site icon Revoi.in

घरेलू शेयर बाजार ने रचा इतिहास : Sensex सर्वकालिक उच्चस्तर पर, Nifty भी पहली बार 22500 के पार बंद

Social Share

मुंबई, 4 अप्रैल। घरेलू शेयर बाजार ने नीतिगत ब्याज दर में स्थिरता और कम्पनियों के मजबूत तिमाही प्रदर्शन की उम्मीदों के बीच कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को इतिहास रचा, जब मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गए। शेयर बाजारों में इस तेजी के पीछे सूचना प्रौद्योगिकी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और वित्तीय शेयरों में खरीदारी की अहम भूमिका रही।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 350.81 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 74,227.63 के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74,501.73 का उच्चतम और 73,485.12 का निचला स्तर देखा।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 80 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ पहली बार 22,500 के ऊपर यानी 22,514.65 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 22,619.00 के उच्चतम और 22,303.80 के निचले स्तर पर भी रहा।

इस तेजी के साथ बाजार पिछले दो सत्रों की गिरावट से उबरने में सफल रहा। सेंसेक्स का पिछला उच्चतम स्तर नए वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन यानी एक अप्रैल को 74,254.62 अंक दर्ज किया गया था। वहीं निफ्टी का पिछला रिकॉर्ड एक अप्रैल को ही 22,529.95 अंक दर्ज किया गया था।

निवेशकों ने 1.25 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 398.60 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार (तीन अप्रैल) को 397.35 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 3.09% की तेजी रही। इसके बाद टाइटन, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.40% से लेकर 1.98 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ नौ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी भारती एयरटेल का शेयर 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जेएसडब्लू स्टील, पावर ग्रिड और आईटीसी के शेयर क्रमश: 0.45% और 1.30% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत चढ़कर 88.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,213.56 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।