Site icon Revoi.in

महंगाई की मार : घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में और 50 रुपये की बढ़ोतरी

Social Share

नई दिल्ली, 6 जुलाई। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को एक और झटका लगा, जब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में और 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गई है।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपयेट की कमी

इसके साथ ही 5 किलो वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम में भी 18 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है। सिलेंडर के बढ़े हुए दाम आज से ही लागू होंगे। वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी की गई है। इसकी कीमत 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई गई है।

महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट

घरेलू सिलेंडर के बढ़े हुए दाम के बाद अब यह मुंबई में 1053 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 1079 होगी। चेन्नई में आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1068.50 रुपये होगी।

इसके अलावा पटना में इसकी कीमत अब 1142.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। रांची में यह कीमत 1110.50 रुपये, लखनऊ में 1090.50 रुपये, इंदौर में 1081 रुपये, जयपुर में 1056.50 रुपये और बेंगलुरु में 1055.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विपक्ष भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। पिछले ही महीने एक आरटीआई के हवाले से ये जानकारी सामने आई कि रसोई गैस की बढ़ती महंगाई के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल मार्केटिंग कम्पनियों के कुल 3.59 करोड़ घरेलू गैस कनेक्शन धारकों ने पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान एक भी सिलेंडर नहीं लिया। वहीं, 1.20 करोड़ ग्राहकों ने पूरे साल में केवल एक सिलेंडर लिया।