नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। कोरोना संक्रमण के फैलाव में लगातार आ रही कमी के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने आगामी 18 अक्टूबर से नियमित घरेलू उड़ानों का संचालन फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। यानी विमानन कम्पनियां अब पूरी क्षमता के साथ उड़ानों का संचालन कर सकेंगी।
कोविड से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत
मंत्रालय के अनुसार यह फैसला हवाई यात्रा के लिए सामान्य घरेलू ऑपरेटरों और यात्रियों की मांग की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद लिया गया है। हालांकि मंत्रालय ने यह भी कहा है कि विमानन कम्पनियों और हवाई अड्डे के ऑपरेटरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्रा के दौरान कोविड से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर फिर शुरू हुआ परिचालन
गौरतलब है कि एक संक्षिप्त अवधि को छोड़कर, टी1 महामारी के कारण महीनों तक संचालन के लिए लगभग बंद रहा और लॉकडाउन को देखते हुए सभी सेवाओं के साथ परिचालन टी-2 में स्थानांतरित कर दिया गया था।
टी-1 पर सुरक्षा उपायों के अलावा, यात्रियों के लाभ के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और आरटी-पीसीआर टेस्ट केंद्र स्थापित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।