Site icon hindi.revoi.in

देश की ”सुरक्षा और सम्मान” के लिए मतदान जरूर करें, मतदाताओं से सीएम योगी ने की अपील, जानें क्या कहा…

Social Share

लखनऊ, 13 मई। यूपी में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 संसदीय सीटों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखने को मिल रहीं हैं। इससे पहले प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने कहा कि इस चरण में 16,334 मतदान केंद्रों पर बने 26,588 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम योगी मायावती ने मतदाताओं से मतदान के अपील की है। सीएम योगी ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर लिखा, लोकसभा चुनाव-2024 का आज चतुर्थ चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ”विरासत और विकास” के लिए, देश की ”सुरक्षा व सम्मान” के लिए, ”आत्मनिर्भर और विकसित भारत” की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट निर्णायक है। याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!

वहीं बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोशल साइट एक्स पर लिखा, देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज चौथे चरण की वोटिंग में अपने वोट के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग ज़रूर करें अर्थात् ’पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखना है, तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव।

इसके साथ ही मायावती ने कहा कि आपका हर वोट जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन व पलायन की विवशता आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति का मार्ग बन सकता है तथा आपकी तरक्की के बन्द दरवाज़े सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं, जैसाकि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आह्वान है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की जनता से आग्रह किया है कि संविधान को बचाने के लिए शक्ति जुटाइए, हर हाल में वोट डाल कर आइए। जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया था, आज फिर वैसा ही समय आ गया है जब स्वतंत्रता और संविधान के लिए कुछ कर गुजरने की ज़रूरत है। ‘संविधान सेनानी’ की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए. जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए।

Exit mobile version