Site icon hindi.revoi.in

अफगानिस्तान के साथ गहरा संबंध, चाहते हैं अधिकारों का संरक्षण : एस. जयशंकर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 19 दिसंबर। भारत और मध्य एशियाई देशों की तीसरी वार्ता राजधानी दिल्ली में हुई, जिसमें उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाखस्तान, किर्गिजिस्तान और ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया। पांच मध्य एशियाई देशों के साथ भारत के संवाद के तीसरे संस्करण में अफगानिस्तान की स्थिति, संपर्क और विकास केंद्रित सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर रहा। इस दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत का अफगानिस्तान के साथ गहरा संबंध है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘’हम सभी का अफगानिस्तान के साथ गहरा संबंध है। हम सभी अफगानिस्तान के लिए एक प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और अफगानिस्तान में महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का संरक्षण चाहते हैं।’’कोरोना वायरस महामारी को लेकर एस जयशंकर ने कहा, ‘’कोविड ने सभी देशों को प्रभावित किया है. भारत ने 90 से अधिक देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई है।’’

Exit mobile version