Site icon hindi.revoi.in

अहमदाबाद विमान हादसा : डीएनए परीक्षण से 31 मृतकों की शिनाख्त हुई, 12 शव परिजनों को सौंपे गए

Social Share

अहमदाबाद, 15 जून। गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 31 लोगों के डीएनए सैंपल का मिलान हो गया है और अब तक कुल 12 शव परिवारों को सौंपे जा चुके हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने रविवार को जानकारी दी।

डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा चलाए गए पहचान अभियान में जिन शवों के डीएनए नमूने का मिलान हो गया हैं, उन्हें सम्मानपूर्वक उनके परिवारों को सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल 31 मृतकों के डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है एवं 12 शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं।

अब तक कुल 274 मौतों की पुष्टि

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए एक अलग टीम गठित की गई है। इस टीम में एक वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी और एक पेशेवर काउंसलर शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई171 उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 242 लोग सवार थे जिसमें से 230 यात्री एवं 12 चालक दल के सदस्य थे। इस हादसे में मात्र एक व्यक्ति ही जीवित बचा है। हादसे में अब तक कुल 274 मौतों की पुष्टि हुई है। विमान यात्रियों के अलावा अन्य मृतकों में वे लोग शामिल हैं, जो दुर्घटनाग्रस्त विमान के चपेट में आए थे।

Exit mobile version