चेन्नई, 18 जून। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) सदस्य व भाजपा नेता खुशबू सुंदर के खिलाफ विवादित बयान के लिए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) प्रवक्ता शिवाजी कृष्णमूर्ति को रविवार को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही डीएमके ने शिवाजी कृष्णमूर्ति को हमेशा के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
दरअसल, भाजपा के खेल और कौशल विकास प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमर प्रसाद रेड्डी ने शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कोडुंगयूर पुलिस ने कृष्णमूर्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इसके पूर्व दिन में भाजपा नेता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने डीएमके नेता को उनकी कथित टिप्पणियों के लिए फटकार लगाई, उनकी बेहूदा टिप्पणियों पर आपत्ति जताई और कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले को खुद उठाएगा, जिसकी वह सदस्य भी हैं।
सुंदर ने ट्विटर पर इस मुद्दे को उठाया और बाद में भावनात्मक रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया। इसके बाद सत्तारूढ़ दल ने घोषणा की कि शिवाजी कृष्णमूर्ति को अनुशासनहीनता और पार्टी को बदनाम करने के आरोप में पार्टी से बर्खास्त किया जा रहा है। डीएमके की घोषणा के कुछ देर बाद ही कोडुंगयूर पुलिस ने मामला दर्ज किया और शिवाजी कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया।
The crass comments of this habitual offender shows the political culture prevalent in DMK. There are many like him in that rut. Abusing women, passing lewd cheap comments about them goes unchecked and is probably rewarded with more opportunities. CM @mkstalin avl, will you accept… pic.twitter.com/vVNV5Cir4C
— KhushbuSundar (@khushsundar) June 18, 2023
इस मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को इंगित करते हुए एक ट्वीट करने के बाद एक प्रेस मीट में सुंदर रो पड़ीं और पूरे समय भावुक नजर आईं। सुंदर ने कहा कि वह पहले ही इस मामले को तमिलनाडु राज्य महिला आयोग के समक्ष उठा चुकी हैं। इससे पहले, उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर कृष्णमूर्ति का एक वीडियो अपलोड किया और कहा, ‘इस आदतन अपराधी की भद्दी टिप्पणियां DMK में प्रचलित राजनीतिक संस्कृति को दर्शाती हैं। इस पार्टी में उसके जैसे कई और हैं। महिलाओं को गाली देने, उनके बारे में भद्दी-भद्दी टिप्पणियां करने से शायद उन्हें अधिक अवसरों का ईनाम मिलता है।’