Site icon hindi.revoi.in

द्रमुक सांसद सेंथिलकुमार ने लोकसभा में खेद जताने के साथ अपना विवादित बयान वापस लिया

Social Share

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर। द्रविड़ मुनेत्र कझगम (DMK) सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार ने अपनी एक विवादित टिप्पणी के लिए बुधवार को लोकसभा में खेद जताया और अपना बयान वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा, ‘मेरे द्वारा कल दिए गए बयान से सदस्यों और जनता के किसी वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं उस बयान को वापस लेता हूं। मैं आग्रह करता हूं कि उसे कार्यवाही से हटाया जाए। मैं खेद जताता हूं।’

https://x.com/ANI/status/1732296365273989347?s=20

पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने कहा, ‘बयान को पहले ही कार्यवाही से हटा दिया गया है और आपने खेद जता दिया है, मामला खत्म हो गया।’ उल्लेखनीय है कि सेंथिलकुमार ने मंगलवार को सदन में जम्मू-कश्मीर से संबंधित विधेयकों पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए हिन्दी भाषी राज्यों के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी।

सेंथिल ने कहा था – भाजपा सिर्फ गोमूत्रवाले राज्यों में ही चुनाव जीतती है

सांसद डीएनवी सेंथिल ने हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा को राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में मिली शानदार जीत पर कहा था कि वे सिर्फ ‘गोमूत्र’ वाले राज्यों में ही जीत पाते हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भाजपा के गढ़ सिर्फ हिन्दी भाषी राज्य हैं।

विवाद बढ़ने के बाद एक्सपर अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी

हालांकि, बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए मैंने अनुचित तरीके से एक शब्द का इस्तेमाल किया था। उस शब्द को इस्तेमाल करने की कोई मंशा नहीं थी और मैं इससे गलत संदेश जाने पर माफी मांगता हूं।’

Exit mobile version