Site icon hindi.revoi.in

विंबलडन : चर्च रोड की घास पर जोकोविच की असंदिग्ध श्रेष्ठता कायम, किर्गियोस को हरा सातवीं बार चैंपियन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

विंबलडन, 10 जुलाई। पूर्व विश्व नंबर एक सर्बियाई सुपरस्टार नोवाक जोकोविच ने चर्च रोड की घसियाली सतह पर अपनी असंदिग्ध श्रेष्ठता बरकरार रखी और ऑल इंग्लैंड टेनिस एंड क्रॉकेट क्लब के सेंटर कोर्ट पर रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कद्दावर निक किर्गियोस को चार सेटों के संघर्ष में हराकर सातवीं बार विंडलडन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

वैवाहिक वर्षगांठ पर पत्नी येलेना को दिया तोहफा

टॉप सीड लेकर उतरे 35 वर्षीय जोकोविच ने तीन घंटे एक मिनट तक खिंचे फाइनल में खुद से आठ वर्ष छोटे किर्गियोस के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (3) की जीत से यहां लगातार चौथी बार खिताब पर नाम लिखा लिया। इसके साथ ही जोकोविच ने शादी की आठवीं वर्षगांठ पर पत्नी येलेना को उपाधि के रूप में शानदार तोहफा भी दे दिया।

लगातार चौथा विंबलडन खिताब, ऑल इंग्लैंड क्लब में 28 मैचों से अजेय

एटीपी रैंकिंग में तीसरे क्रम पर जोकोविच वर्ष 2018 से लेकर अब तक दुनिया की सर्वाधिक पुरानी व लब्धप्रतिष्ठ ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में लगातार 28 मैचों से अपराजेय हैं। इस दौरान वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के दौरान इस टूर्नामेंट का आयोजन रद कर दिया गया था। आठवीं बार यहां फाइनल खेलने उतरे नोवाक को सिर्फ एक बार (2013) में घरेलू दर्शकों के हीरो एंडी मरे के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी।

रिकॉर्ड 32वां ग्रैंड स्लैम फाइनल, 21वां मेजर खिताब

इसमें कोई दो राय नहीं कि शक्ति संतुलन के हिसाब से जोकोविच व किर्गियोस की कोई तुलना नहीं की जा सकती। वजह, जोकोविच जहां रिकॉर्ड 32वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने उतरे थे वहीं किर्गियोस का यह पहला मेजर फाइनल था। कद में छह फुट चार इंच लंबे निक इसके पूर्व दो बार किसी मेजर के क्वार्टर फाइनल (विंबलडन-2014 और ऑस्ट्रेलियाई ओपन-2015) तक पहुंचे। अंततः नोवाक ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया और करिअर का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में सफल रहे।

सर्बियाई स्टार अब राफेल नडाल से सिर्फ एक कदम पीछे

सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब विजेताओं की सूची में नोवाक, जो पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन फाइनल में रूसी डेनिल मेडवेडेव के हाथों हारकर कैलेंडर स्लैम से वंचित रह गए थे, अब स्पेनिश सुपरस्टार राफेल नडाल (22 मेजर खिताब) से सिर्फ एक पायदान पीछे हैं। नडाल ने इस वर्ष के शुरुआती दोनों मेजर जीते थे और खुद कैलेंडर ग्रैंड स्लैम की लाइन मे थे। लेकिन क्वार्टर फाइनल के बाद अपनी अस्वस्थता का हवाला देते हुए उन्होंने किर्गियोस के खिलाफ सेमीफाइनल के पहले ही स्पर्धा से हटने की घोषणा कर दी थी।

जोकोविच से किर्गियोस सिर्फ पहले सेट में एक सर्विस छीन सके

मुकाबले की बात करें तो नोवाक व किर्गियोस, दोनों ने ही उच्चस्तरीय टेनिस का प्रदर्शन किया और कम से कम गलतियां देखने को मिलीं। यही वजह थी कि चौथे सेट के टाईब्रेकर के पहले मैच में सिर्फ तीन सर्विस ब्रेक हुई।

निक ने पांचवें गेम में सर्विस ब्रेक के सहारे जहां पहला सेट जीता वहीं नोवाक ने दूसरे सेट के चौथे और तीसरे सेट के नौवें गेम में विपक्षी की सर्विस छीनकर मुकाबला चौथे सेट में पहुंचाया। फिलहाल इस सेट के टाईब्रेकर में निक सिर्फ तीन अंक बटोर सके।

 

Exit mobile version