Site icon hindi.revoi.in

जोकोविच 100वें एटीपी खिताब से चूके, यानिक सिनर ने जीता शंघाई मास्टर्स

Social Share

शंघाई, 13 अक्टूबर। 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच रविवार को यहां एसोसिएशन ऑफ टेनिस फ्रोफेशनल्स (ATP) टूर में अपने 100वें खिताब से वंचित रह गए, जब इतालवी विश्व नंबर एक यानिक सिनर ने उन्हें सीधे सेटों में हराकर शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट की उपाधि पहली बार अपने नाम कर ली।

सिनर के नाम चौथी मास्टर्स उपाधि

स्टेडियम कोर्ट पर सर्वोच्च वरीयता लेकर उतरे 23 वर्षीय सिनर ने एक घंटे 38 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में चतुर्थ वरीय जोकोविच को 7-6 (4), 6-3 से शिकस्त दी और पेशेवर टेनिस करिअर में चौथा मास्टर्स खीताब जीता। इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन व यूएस ओपन के रूप में करिअर के पहले दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके सिनर ने मैच के दौरान आठ एस और 22 विनर लगाकर अपना प्रभुत्व दर्शाया। इसके साथ ही सिनर ने नोवाक के खिलाफ अपना मैच रिकॉर्ड 4-4 बराबर कर लिया।

100वां खिताब जीतकर कॉनर्स व फेडरर के समकक्ष पहुंच सकते थे नोवा

जहां तक 37 वर्षीय जोकोविच का सवाल है तो वह 100वां एटीपी खिताब जीतकर वह जिमी कॉनर्स और रोजर फेडरर के समकक्ष आ सकते थे। ये ही दो खिलाड़ी हैं, जो अब तक पुरुष टेनिस में शतक के खिताबी आंकड़े को पार कर सके हैं। कॉनर्स ने 109 जबकि फेडरर ने 103 टूर स्तर के खिताब जीते हैं।

चार बार के पूर्व चैम्पियन जोकोविच ने मैच में चार एस और 12 विनर लगाए। वह सिनर के खिलाफ एक भी ब्रेक प्वॉइंट अर्जित नहीं कर सके। नोवाक इस वर्ष एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सके, हालांकि उन्होंने पेरिस ओलम्पिक खेलों में एकल स्वर्ण पदक अवश्य अपने नाम किया था।

सबालेंका ने वुहान ओपन में जमाई खिताबी तिकड़ी

दूसरी तरफ WTA टूर में दूसरी रैंकिंग की खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेका ने सातवीं रैंकिंग पर काबिज झेंग किनवेन को फाइनल में 6-3, 7-5, 6-3 से हराकर लगातार तीसरे वर्ष वुहान ओपन खिताब जीत लिया। सबालेंका का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 17-0 हो गया है। यह सबालेंका इस सत्र में चौथा खिताब है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम भी जीते हैं।

Exit mobile version