नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए दीपावली के ठीक पहले केंद्र सरकार की ओर से तोहफा मिला और उनके महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई। केंद्रीय कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बाद में आहूत एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में महंगाई भत्ते सहित कैबिनेट के अन्य फैसलों के बारे में जानकारी दी।
Cabinet Briefing by Union Minister @ianuragthakur at National Media Centre, New Delhihttps://t.co/nbDjx0SsWi
— PIB India (@PIB_India) October 21, 2021
महंगाई भत्ता अब बढ़कर 31 फीसदी हुआ
गौरतलब है कि इसी वर्ष गत जुलाई में सरकार ने महंगाई भत्ता में 11 फीसदी की बढ़त कर इसे 28 फीसदी किया था। इससे पहले डीए का भुगतान 17 फीसदी की दर से हो रहा था।
दरअसल, श्रम मंत्रालय ने अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के पिछले तीन महीनों के आंकड़े जारी किए थे। इनमें जून, जुलाई और अगस्त का नंबर शामिल था। यह सूचकांक अगस्त में 123 अंक पर पहुंच चुका है। इससे ही यह संकेत मिल गया कि महंगाई भत्ते में सरकार आगे और बढ़त कर सकती है। इसके आधार पर ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय होता है।
दूसरे भत्तों पर भी पड़ेगा बढ़त का असर
महंगाई भत्ता बढ़ने का असर अन्य भत्तों पर भी पड़ेगा और उनमें भी इजाफा होगा। इसमें यात्रा भत्ता (टीए) और नगर प्रतिकार भत्ता (सीए) भी शामिल हैं। वहीं, रिटायरमेंट के लिए भविष्य निधि और ग्रेच्युटी में भी बढ़ोतरी होगी।