Site icon hindi.revoi.in

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट : महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Social Share

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए दीपावली के ठीक पहले केंद्र सरकार की ओर से तोहफा मिला और उनके महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई। केंद्रीय कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बाद में आहूत एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में महंगाई भत्ते सहित कैबिनेट के अन्य फैसलों के बारे में जानकारी दी।

महंगाई भत्ता अब बढ़कर 31 फीसदी हुआ

कैबिनेट के इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) अब बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा। इस बढ़त का सीधा फायदा एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।

गौरतलब है कि इसी वर्ष गत जुलाई में सरकार ने महंगाई भत्ता में 11 फीसदी की बढ़त कर इसे 28 फीसदी किया था। इससे पहले डीए का भुगतान 17 फीसदी की दर से हो रहा था।

दरअसल, श्रम मंत्रालय ने अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के पिछले तीन महीनों के आंकड़े जारी किए थे। इनमें जून, जुलाई और अगस्त का नंबर शामिल था। यह सूचकांक अगस्त में 123 अंक पर पहुंच चुका है। इससे ही यह संकेत मिल गया कि महंगाई भत्ते में सरकार आगे और बढ़त कर सकती है। इसके आधार पर ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय होता है।

दूसरे भत्तों पर भी पड़ेगा बढ़त का असर

महंगाई भत्ता बढ़ने का असर अन्य भत्तों पर भी पड़ेगा और उनमें भी इजाफा होगा।  इसमें यात्रा भत्ता (टीए) और नगर प्रतिकार भत्ता (सीए) भी शामिल हैं। वहीं, रिटायरमेंट के लिए भविष्य निधि और ग्रेच्युटी में भी बढ़ोतरी होगी।

Exit mobile version