Site icon hindi.revoi.in

‘फूट डालो, हुकूमत करो’ सपा-कांग्रेस की नीति, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विपक्ष पर हमला

Social Share

लखनऊ, 12, अगस्त। फतेहपुर में विवादित स्थल को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘फूट डालो,राज करो’ नीति सपा और कांग्रेस की है जिसने दशकों तक देश और प्रदेश को धर्म, जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर विभाजित किया है।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश अपने बयानों के जरिए केवल राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे प्रदेश का माहौल खराब हो सकता है। भाजपा कभी भी नफरत फैलाने की राजनीति नहीं करती। भाजपा सरकार का विजन ‘तुष्टिकरण किसी का नहीं, संतुष्टिकरण सबका’ है। भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र के साथ प्रदेश के हित में लोक कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार के साढ़े आठ साल के शासन में दंगों को पूरी तरह नियंत्रित किया गया है, जो सपा को सहन नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि अखिलेश और उनके सहयोगी बार-बार ऐसी बयानबाजी करते हैं, जिससे सामाजिक तानाबाना टूटने का खतरा पैदा होता है।

गौरतलब है कि फतेहपुर के अबू नगर में विवादित स्थल पर पूजा अर्चना को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर दिल्ली में बयान दिया कि भाजपा की विचारधारा अंग्रेजों से मेल खाती है जो समाज में नफरत फैला कर राजनीति में सफल होना चाहते हैं। उन्होने कहा “ भाजपा के लोग ट्रेंड लोग हैं, समाज बटे, नफरत फैले, दूरियां बढ़े तभी राजनीति में वह कामयाब होंगे।
जो विचारधारा अंग्रेजों की बनाई हुई है, उसी विचारधारा पर यह लोग चल रहे हैं।”

उपमुख्यमंत्री ने फतेहपुर की घटना को लेकर कहा कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। दोनों पक्षों को तथ्यों से अवगत कराकर स्थिति को नियंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि 10 पुलिस स्टेशनों की टीमें, पीएसी और प्रशासन की तैनाती से शांति और एकता सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने दावा किया कि फतेहपुर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और पुरानी संरचना पर दावा करने वाले लोग शांतिपूर्ण तरीके से तितर-बितर हो गए हैं। उन्होंने विपक्षी दलों से राजनीतिक रोटियां सेंकना बंद करने की अपील की।

उन्होने समाजवादी पार्टी पर हिंदू-मुस्लिम विवाद को बढ़ावा देकर वोट बैंक मजबूत करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अखिलेश जैसे नेता अफवाहें फैलाकर अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बीजेपी समाज को जोड़ने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी का लक्ष्य हर हाल में कानून का राज स्थापित करना और सुशासन को बढ़ावा देना है।

Exit mobile version