संभल, 15 दिसम्बर। संभल में बीते दिनों हुई हिंसा वाले इलाके में बड़े पैमाने पर छापेमारी के दौरान लगभग एक हजार वर्ष पुराना मंदिर मिलने के बाद जिला प्रशासन बड़े एक्शन की तैयारी में जुट गया है। शनिवार को खोले गए मंदिर में आज खुद जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पूजा पाठ की। इसके बाद डीएम ने हिंसा वाले इलाके में चल रही काररवाई और प्लान समझाया।
गौरतलब है कि गत 24 नम्वबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान यहां हिंस भड़क गई थी। इस हिंसा में गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर एफआईआर दर्ज की और धरपकड़ का अभियान चलाया है। इसी के तहत यहां पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में शनिवार को बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई। कई मस्जिदों से ही बिजली चोरी हो रही थी।
संभल के मुस्लिम इलाके में मिला अति प्राचीन मंदिर, अफसरों ने कराई साफ-सफाई, पूजा-पाठ भी शुरू
छापेमारी के ही क्रम में संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर से केवल दो सौ मीटर दूर विगत 46 वर्षों से बंद एक मंदिर का ताला खोला गया तो मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति के साथ ही शिवलिंग और नंदी भी मिले। मंदिर के सामने ही एक कुंआ मिला, जिसपर रैंप बना दिया गया था। डीएम ने बताया कि वहां पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं। पुलिस टीम भी सुरक्षा में लगा दी गई है।
जिला प्रशासन 4 तरह की काररवाई कर रहा
दरअसल, जिला प्रशासन के निशाने पर अब यहां के कूप, पुरवे, सराय और तीर्थ हैं। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि यहां पर चार तरह की काररवाई की जा रही है। पहला यह कि जो शुरुआत में ही बताया गया कि संभल में 19 कूप, 36 पुरवे, 52 सराय और 68 तीर्थ हैं। इनकी खोज करने में पूरी टीम लगी हुई है। दूसरा, जो अस्थायी अतिक्रमण नालियों आदि पर किया गया है, उन्हें हटाया जा रहा है। स्थायी अतिक्रमण को नोटिस देने के बाद पूरी प्रक्रिया के तहत हटाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तीसरा बिजली चोरी के खिलाफ एक्शन है। बिजली चोरी में अब तक पांच करोड़ का एसेसमेंट बनाया गया है। बिजली चोरी रोकने के लिए आर्म्ड केबल लगाया जा रहा है। चौथा प्लान गैरकानूनी गतिविधियों पर एक्शन की तैयारी है।
अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी तालाब सार्वजनिक संपत्ति होती है। सुप्रीम कोर्ट भी कहता है कि इनकी सुरक्षा बहुत जरूरी है। जिसने भी तालाब पर अतिक्रमण किया है, उसे नोटिस देकर ध्वस्तीकरण की काररवाई की जाएगी।