अहमदाबाद, 17 मार्च। गुजरात यूनिवर्सिटी में शनिवार की रात नमाज पढ़ने को लेकर दो गुटों के बीच उपजा विवाद मारपीट तक जा पहुंचा, जिसमें पांच विदेशी छात्र घायल हो गए। घायल छात्र उजबेकिस्तान, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से ताल्लुक रखते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात यूनिवर्सिटी के ब्लॉक ए में रहने वाले विदेशी छात्र अपने कमरे में नमाज पढ़ रहे थे, तभी लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर इसका विरोध किया और धार्मिक नारे भी लगाए। इससे दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई।
अहमदाबाद शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नीरज कुमार बडगुजर ने पुष्टि की कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और आश्वासन दिया कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल विदेशी छात्रों के बारे में बडगुजर ने कहा कि केवल एक छात्र अस्पताल में भर्ती है, जबकि अन्य का पहले ही इलाज किया जा चुका है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
घटना के दौरान मौजूद अफगानिस्तान के एक छात्र ने कहा, ‘कल रात लगभग 11 बजे, बाहर से 10-15 लोग हमारे छात्रावास परिसर में आए। जब हम नमाज पढ़ रहे थे तो उनमें से तीन हमारे छात्रावास भवन में घुस गए। उन्होंने हमसे कहा कि हमें यहां ऐसा करने की अनुमति नहीं है और जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने सुरक्षा गार्ड को बाहर धकेल दिया और फिर नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला कर दिया। जब अन्य गैर-मुस्लिम विदेशी छात्र हमारी मदद के लिए आए, तो उन पर भी हमला किया गया। उनके कमरों में तोड़फोड़ की गई, और लैपटॉप, मोबाइल फोन और दर्पण क्षतिग्रस्त हो गए।
मारपीट की इस घटना में दक्षिण अफ्रीका के दो और अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान व श्रीलंका के एक-एक छात्र घायल हुए हैं। छात्रों ने दावा किया पुलिस तब पहुंची, जब सभी हमलावर जा चुके थे। अब इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ये भी साफ नजर आ रहा है कि खड़े पांच वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुजरात पुलिस के डीजीपी, क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर और कई उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त काररवाई का निर्देश दिया।