नई दिल्ली, 24 सितम्बर। डेविस कप में स्वीडन के हाथों 0-4 की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टेनिस में मची रार थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने देश के शीर्ष दो खिलाड़ियों – सुमित नागल और युकी भांबरी पर स्वीडन के खिलाफ जान बूझकर नहीं खेलने का आरोप लगाया। अब देश के पूर्व नंबर एक एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन और पूर्व युगल विशेषज्ञ पूरव राजा ने AITA पर खेल संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। दोनों खिलाड़ी 28 सितम्बर को प्रस्तावित चुनाव से पहले राष्ट्रीय शासी निकाय के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमदेव देववर्मन और पूरव राजा ने केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया है। दोनों खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि खेल मंत्रालय ने कभी यह जानने का प्रयास नहीं किया कि एआईटीए खेल संहिता का अनुपालन कर रहा है या नहीं। उन्होंने मंत्रालय पर आखें मूंद लेने का आरोप लगाया है। दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को दायर एक याचिका में दोनों खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि एआईटीए ने खेल संहिता के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
सोमदेव और पूरव राजा ने लगाए ये आरोप
सोमदेव व पूरव की याचिका में कहा गया है कि ‘एआईटीए की केंद्रीय परिषद/आम सभा में एथलीटों के लिए कोई सीट नहीं है। इसके अलावा एथलीटों के लिए केंद्रीय परिषद/आम सभा में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्कृष्ट योग्यता वाले प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को चुनने के लिए तंत्र भी नहीं है। कार्यकारी समिति में एथलीटों के लिए सीट आरक्षित न होने और एथलीट्स को केंद्रीय परिषद/आम सभा से कार्यकारी समिति में चुनने जाने के लिए तंत्र न होने की भी बात कही गई है।
28 सितम्बर को होने हैं चुनाव
एआईटीए के वर्तमान अध्यक्ष अनिल जैन और सचिव अनिल धूपर हैं। चिंतन पारिख और रोहित राजपाल आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं जबकि सुंदर अय्यर और दिनेश अरोड़ा का क्रमशः महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध नियुक्त होना तय है। कोर्ट सोमदेव देववर्मन और पूरव राजा की याचिका को संज्ञान में लेकर चुनाव पर रोक भी लगा सकता है।