Site icon Revoi.in

वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को लेकर शिवसेना में नाराजगी, संजय राउत बोले – एमवीए में पड़ सकती है दरार

Social Share

मुंबई, 18 नवम्बर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर दिए गए बयान से उपजा विवाद बढ़ता जा रहा है और अब शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने इसपर नाराजगी जाहिर कर दी है। वहीं शिवसेना के शिंदे गुट के एक कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ ठाणे में शिकायत दर्ज कराई है।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना न महाराष्ट्र को और न शिवसेना को मंजूर है। महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता भी समर्थन नहीं करेंगे। ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट और कांग्रेस महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगी हैं। संजय राउत ने कहा कि यह मुद्दा लाने की जरूरत नहीं थी। इससे महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में भी दरार आ सकती है।

भाजपा और आरएसएस का सावरकर प्रेम नकली

राउत ने विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम 10 वर्षों से उनको ‘भारत रत्न’ देने की बात कर रहे हैं। केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी वह उनको सम्मान क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या उनका सावरकर प्रेम नकली हैं? शिवसेना नेता ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लिए वह आदर्श पुरुष कभी नहीं रहे। उनका सावरकर प्रेम नकली है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान गुरुवार को अकोला जिले के वाडेगांव में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए 1920 के सरकारी रिकॉर्ड से दस्तावेज दिखाए थे, जिसमें दावा किया गया है कि रिकॉर्ड में सावरकर द्वारा अंग्रेजों को लिखा गया एक पत्र भी है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावरकर पर अंग्रेजों की मदद करने तथा डर की वजह से क्षमा याचना करने का आरोप लगाया था।

सावरकर के पोटे रंजीत ने शिवाजी पार्क थाने में दर्ज कराई शिकायत

उधर, हिन्दुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ स्वतंत्रता सेनानी का कथित तौर पर ‘अपमान’ करने का मामला गुरुवार को दर्ज कराया। दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी के पोते रंजीत सावरकर ने यहां शिवाजी पार्क थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में यह भी मांग की कि इसी तरह के बयान देने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।