Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन में बंकरो में छिपे भारतीय छात्रों के दृश्य करते हैं विचलित : राहुल गांधी

Social Share

नई दिल्ली, 26 फरवरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है की युद्ध की विभीषिका से जूझ रहे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के जान बचाने के लिए बंकरो में छिपे होने के दृश्य विचलित करते हैं। राहुल गांधी ने सरकार से इन सभी छात्रों को तत्काल वापस लाने के लिए व्यवस्था करने की अपील की। गांधी ने पहले भी सरकार से इस दिशा में तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया था।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “बंकरों में भारतीय छात्रों के दृश्य विचलित करने वाले हैं। कई छात्र भारी हमले की चपेट वाले पूर्वी यूक्रेन में फंसे हैं। मैं फंसे छात्रों के चिंतित परिवार के सदस्यों के साथ खड़ा हूँ। मैं इन छात्रों को तत्काल वापस लाने की व्यवस्था करने की भारत सरकार से फिर अपील करता हूं।” कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें भारतीय छात्र भारत सरकार से उन्हें वहां से तत्काल वापस लाने की व्यवस्था करने की अपील कर रहे हैं।

बता दें कि यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है। शनिवार सुबह एअर इंडिया की एक फ्लाइट मुंबई से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर के लिए रवाना हो चुकी है। इसमें 470 छात्रों को भारत वापस लाया जाएगा। इसके बाद एक फ्लाइट हंगरी से दिल्ली आएगी। वहीं, एअर इंडिया की 2 फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली से पहुंचना है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को पोलैंड और हंगरी के रास्ते वापस लाया जा रहा है।

Exit mobile version