Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली, NCR में आज भी आफत की बारिश, इन राज्यों में स्कूलों की छुट्टी, अलर्ट भी जारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत दक्षिण भारतीय राज्यों में आफत की बारिश अभी टली नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

जबकि, दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक के कई शहरों में अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। भारी बारिश के चलते यूपी के कई जिलों और तमिलनाडु के तिरुपथुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी के कारण मंगलवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

देश के उत्तरी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जलभराव और यातायात संकट पैदा हो गया है। इस वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खराब मौसम के कारण मंगलवार को भी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

Exit mobile version