Site icon hindi.revoi.in

जनकपुरधाम से अयोध्याधाम तक चलेगी सीधी ट्रेन, भारत और नेपाल सरकार के बीच समझौता

Social Share

नई दिल्ली/ काठमांडू, 27 जून। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के बाद से देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु प्रभु राम के दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में अब भारत और नेपाल की सरकारों ने अयोध्या से जनकपुर के बीच ट्रेन संचालन के लिए एक समझौता किया है।

साप्ताहिक रेल सेवा की समय सारिणी भी सार्वजनिक

नेपाल सरकार और भारत के बीच हुए समझौते के तहत जनकपुरधाम से अयोध्याधाम तक के लिए सीधी रेल सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके लिए नेपाल रेलवे के तरफ से तैयारियां अंतिम चरण में है। नेपाल रेलवे के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जनकपुरधाम से अयोध्याधाम तक के लिए सीधी रेल सेवा के लिए समयसारिणी भी सार्वजनिक कर दी गई है।

जनकपुरधाम से प्रत्येक शनिवार को चलेगी ट्रेन, रविवार को अयोध्या से वापसी

नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक रंजन झा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जनकपुरधाम से प्रत्येक शनिवार को अपराह्न 1.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन रविवार को तड़के चार बजे अयोध्याधाम पहुंचेगी और उसी दिन शाम को पांच बजे ट्रेनन की वापसी होगी, जो अगले दिन सोमवार को भोर में 5 बजे जनकपुरधाम पहुंचेगी।

उद्घाटन का समय तय होते ही शुरू होगी बुकिंग

नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने कहा कि इस रेल सेवा के संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में है। इसके उद्घाटन को लेकर दोनों देशों की सरकारों में समन्वय जारी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उद्घाटन का समय तय हो जाएगा, वैसे ही आम यात्रियों के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

Exit mobile version