Site icon hindi.revoi.in

Dipawali 2022 : न्यूयॉर्क में भारत जैसी दिवाली, स्कूलों में अगले साल से छुट्टी का ऐलान, ये होंगे इंतजाम

Social Share

न्यूयॉर्क, 21 अक्टूबर। अगले साल यानी 2023 से न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल में दिवाली की छुट्टी होगी। मेयर एरिक एडम्स ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क असेंबली के सदस्य जेनिफर राजकुमार के साथ एडम्स ने दिवाली और न्यूयॉर्क सिटी स्कूल के चांसलर डेविड बैंक्स को मान्यता देने के लिए कानून पेश किया था। राजकुमार ने कहा, “हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन धर्मों के 200,000 से अधिक न्यू यॉर्कर को पहचानने का समय आ गया है, जो रोशनी का त्योहार दिवाली मनाते हैं।”

एक अन्य सदस्य ने कहा, “लोगों ने कहा है कि न्यूयॉर्क शहर के स्कूल कैलेंडर में दिवाली स्कूल की छुट्टी के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। कानून के जरिए यह जगह बनता है।” राजकुमार ने आगे कहा कि नए स्कूल शेड्यूल में अभी भी 180 दिन होंगे। सम्मेलन के दौरान, एडम्स ने इस निर्णय को हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदायों के लिए एक लंबे इंतजार की समाप्ती करार दिया।

एडम्स ने कहा, “हम बच्चों को दिवाली के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हम उन्हें इस बारे में बात करना शुरू करने जा रहे हैं कि रोशनी का त्योहार क्या है और आप अपने भीतर कैसे प्रकाश डालते हैं।” महापौर ने कहा, “जब हम दिवाली को स्वीकार करते हैं तो हम उस प्रकाश को स्वीकार कर रहे हैं जो हमारे भीतर है। वह प्रकाश स्पष्ट रूप से अंधेरे को दूर कर सकता है।”

Exit mobile version