Site icon hindi.revoi.in

दिग्विजय का योग गुरु पर फिर प्रहार – ढोंगी बाबा रामदेव शुरू से ही भाजपा के एजेंट

Social Share

भोपाल, 9 जून। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर योग गुरु बाबा रामदेव को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताया है। बाबा रामदेव को ढोंगी करार देते हुए दिग्गी राजा ने कहा, ‘हम तो जानते थे, बस लोगों को पहचानने में देरी हो गई।’

अपनी बेलौस टिप्पणियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते वाले दिग्विजय ने इस बार ट्विटर हैंडल के जरिए योग गुरु पर वार किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ढोंगी रामदेव को पहचानने में लोगों को बहुत देर लगी। यह शुरू से ही भाजपा का एजेंट बना हुआ था।’

वस्तुतः सोशल मीडिया पर एक यूजर ने 2011 का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाबा रामदेव साइकिल की सवारी कर रहें हैं और तत्कालीन कांग्रेस सरकार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर कोस रहें है। दिग्विजय ने इस वायरल वीडियो को ही साझा कर कांग्रेस के जमाने में बाबा रामदेव पर किए गए एहसानों का स्मरण कराया।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा – ‘यह भी जानना आवश्यक है कि जिस कांग्रेस को यह कोस रहा है, उसी ने इसे दो फूड पार्क के लिए 150-150 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था। एक हरिद्वार में, एक रांची में। उत्तराखंड में जमीन भी कांग्रेस सीएम  नारायण दत्त तिवारी जी ने ही दी थी। जिस दिन भाजपा मोदीशाह गए यह फिर पल्टी मारेगा।’

हालांकि दिग्विजय सिंह ने पहली बार बाबा रामदेव को आड़े हाथों नहीं लिया है। इसके पहले कई मौकों पर ट्विटर के जरिए वह योग गुरु के खिलाफ अपनी भड़ास निकालते रहे हैं। एक बार उन्होंने यह भी कहा था कि रामदेव-बालकृष्ण की जोड़ी ठग थी, ठग है और ठग रहेगी।

Exit mobile version