Site icon Revoi.in

कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में दिग्विजय सिंह का नाम भी जुड़ा, जल्द दाखिल करेंगे नामांकन

Social Share

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शामिल नेताओं की लिस्ट लंबी होती जा रही है। अब मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम भी इस रेस में शामिल हो गया है। वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

अशोक गहलोत को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं

फिलहाल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है। वहीं शशि थरूर साफ कर चुके हैं कि 30 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

दरअसल रविवार से पहले माना जा रहा था कि गांधी परिवार की ओर से अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद के लिए समर्थन है और चुनाव की स्थिति में ही उन्हें ही जीत मिलेगी। लेकिन यह पूरा मामला तब पलट गया, जब राजस्थान के 92 विधायकों ने सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने के खिलाफ इस्तीफा दे दिया। उसके बाद से ही राजस्थान में बवाल मचा हुआ है। कहा गया कि इस हरकत को गांधी परिवार ने अपने अपमान के तौर पर देखा है।

गहलोत की इच्छा – यदि अध्यक्ष बनें भी तो राजस्थान के सीएम बने रहें

फिलहाल आज शाम तक अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचने वाले हैं और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इसके बाद राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। दरअसल अशोक गहलोत यह चाहते हैं कि यदि वह अध्यक्ष बनें भी तो राजस्थान के सीएम बने रहें या फिर उनके ही किसी करीबी को कुर्सी दी जाए। वह नहीं चाहते कि सचिन पायलट को उनकी जगह पर सीएम बनाया जाए।

उल्लेखनीय है कि एक तरफ अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच रहे हैं तो वहीं सचिन पायलट पहले से ही राजधानी में मौजूद हैं। कहा यह भी जा रहा है कि अशोक गहलोत से गांधी परिवार गुस्सा तो है, लेकिन उनके खिलाफ बड़ा फैसला नहीं लेना चाहता। ऐसे में उन्हें राजी किया जा रहा है कि वह अध्यक्ष का चुनाव लड़ें और सीएम को लेकर फैसला सोनिया गांधी के ऊपर ही छोड़ दें।