भोपाल, 18 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई दुस्साहसिक हत्या को लेकर सियासत जारी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यूपी सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा है अतीक के जिन नेताओं-अफसरों से संबंध थे, उनका खुलासा योगी सरकार को करना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि अतीक ने जो अपराध किए, वे हिन्दुओं से ज्यादा मुसलमानों पर हैं। पुलिस कस्टडी में जो हुआ है, उसकी जिम्मेदारी यूपी पुलिस की है। बड़े-बड़े नेता और अफसर से अतीक के कनेक्शन थे। उसका खुलासा होना चाहिए। सीबीआई, आईटी, ईडी को इसका खुलासा करना चाहिए। अतीक के किससे संबंध थे, उसकी जानकारी देना चाहिए। माफिया का हेड चला गया, लेकिन माफिया अभी जिंदा है। माफिया को खत्म करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।
हारी हुई सीटों से शुरू होगा कमलनाथ का संकल्प परिवर्तन अभियान
चुनाव की तैयारियों में लगे दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में हारी हुई सीटों से कमलनाथ का संकल्प परिवर्तन अभियान शुरू होगा। कमजोर सीटों पर कांग्रेस रणनीति के तहत उतरेगी। जिन सीटों पर कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के मजबूत किले को गिराने के लिए कमलनाथ के परिवर्तन संकल्प अभियान की शुरुआत होगी। इसके तहत कमलनाथ दतिया, खुरई-सुरखी में एक और एक बदनावर में सभा करेंगे।
कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस
राज्य के पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रताड़ित कांग्रेसियों की पार्टी मदद करेगी। जिन कांग्रेसियों पर केस दर्ज किए गए हैं, पार्टी उनकी लड़ाई मुफ्त में लड़ेगी। सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष और विधायकों को इस संबंध में जानकारी भेजी गई है। कांग्रेस पार्टी दो मोबाइल नंबर भी जारी करेगी। उस नंबर पर कांग्रेस कार्यकर्ता अपने साथ हो रही किसी भी तरह की प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
दिग्विजय ने अफसरों को चेताया
दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लाद रहे अफसरों को चेताया। उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेसियों पर जिला बदर की काररवाई हुई है, उनके बारे में अफसर कहते हैं कि ऊपर के दबाव के कारण काररवाई की गई है। ऐसे अधिकारी कर्मचारी ऊपर का दबाव बताकर गैर कानूनी तरीके से कांग्रेसियों को परेशान कर रहे हैं। कांग्रेस ऐसे अफसरों को कोर्ट में खड़ा करेगी। आईटीआई एक्टिविस्ट को भी तैयार किया जा रहा है। भाजपा नेताओं की जानकारी जुटाने के लिए आरटीआई एक्टिविस्ट की टीम तैनात की जाएगी।