भोपाल, 29 अक्टूबर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में चल रही फूट की खबरों के बीच दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया समने आई है और उन्होंने भाजपा के भ्रामक प्रचार के झांसे में न आने की राज्य की जनता से अपील की है।
दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मेरी सभी मतदाता भाइयों और बहनों से प्रार्थना है कि वे कांग्रेस नेताओं में फूट के बीजेपी के भ्रामक प्रचार के झांसे में न आएं। कांग्रेस एकजुट है। हम लोग सब मिलकर काम करेंगे और बीजेपी को हराएंगे। ‘जन बल’ जीतेगा, ‘धन बल’ हारेगा। मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी।”
दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं 30 (अक्टूबर) को दतिया जा रहा हूं। दतिया में नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ जनता में रोष है। मैं वहां जाऊंगा और जब कांग्रेस पार्टी के उमीदवार नामांकन दाखिल करेंगे तो मैं उनके साथ-साथ रहूंगा। जनता जो बदलाव चाहती है, उसी बदलाव के लिए हम जनता से अपील करते हैं कि साथियों इन भ्रामक प्रचारों से दूर रहें। बीजेपी झूठी खबरें फैलाने और छपवाने में अपने धन बल का उपयोग कर रही है। यही इनकी रणनीति रही है।”
एमपी के पू्र्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, “प्रदेश में या तो सरकार कांग्रेस की बनेगी या बीजेपी की बनेगी। यहां ये छोटे-छोटे दलों की कोई सरकार नहीं बनने वाली। जनता बदलाव चाहती है और ये तभी होगा, जब आप लोग 20 साल के इस कुशासन को दूर करते हुए प्रदेश में कांग्रेस का शासन लाएं। कांग्रेस के शासन और कमलनाथ के नेतृत्व में हम मिलकर काम करेंगे।” उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होगा और नतीजे तीन दिसम्बर को घोषित किए जाएंगे।