भोपाल, 23 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में धांधली का आरोप लगाते हुए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से मांग की है कि सूबे में निष्पक्ष चुनाव के लिए वह मतदाताओं को वीवीपीएटी (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) पर्चियां भी सौंपे।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में परीक्षण के दौरान ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के साथ हुई कथित छेड़छाड़ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोमवार को इस संबंध में चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग की है।
सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘चुनाव आयोग से हमारा केवल एक ही अनुरोध है कि कृपया वोटिंग के साथ हमें वीवीपैट पर्ची भी अलग से दी जाए, जिसे हम एक गिनती से पहले अलग मतपेटी में रखेंगे। मतगणना के समय किसी भी 10 मतपेटी से वोटों की गिनती करके परिणामों के साथ उनका मिलान करें।’
माननीय चुनाव आयोग जी @ECISVEEP आप से एक ही गुज़ारिश है। VVPAT slip हमें हाथ में दे दो जिसे हम अलग से रखे मतपेटी में डाल दें। मतगणना के पहले किसी भी १० मतपेटी के वोट गिन लो और Counting Unit के नतीजों से मेल कर लो। यदि दोनों का नतीजा एक जैसा है तो Counting Unit के नतीजों से रिजल्ट…
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 23, 2023
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यदि काउंटिंग में दोनों का परिणाम समान है, तभी काउंटिंग यूनिट के नतीजों को घोषित करना चाहिए। आखिर चुनाव आयोग को इससे क्या दिक्कत है? हम सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करते हैं कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और देश में लोकतंत्र को बचाए।’
दरअसल, दिग्विजय सिंह ईवीएम के जरिए वोटों की धांधली का आरोप यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक लिंक के आधार पर लगा रहे हैं, जिसमें दिखाया गया कि मध्य प्रदेश में ईवीएम के परीक्षण के दौरान केवल एक राजनीतिक दल की वीवीपैट पर्ची प्राप्त हो रही है।
प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने दिग्विजय के आरोपों को किया खारिज
वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह के आरोपों पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि जब भी कांग्रेस चुनावों में बुरी तरह हार रही होती है, तो दिग्विजय सिंह ईवीएम को दोष देना शुरू कर देते हैं।
ECI में आरोप खारिज होने के बाद भी दिग्विजय जनता को गुमराह कर रहे
रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘जब भी कांग्रेस चुनावों में बुरी तरह हारती है, तो दिग्गी राजा ईवीएम को दोष देना शुरू कर देते हैं। सुप्रीम कोर्ट और ईसीआई में जाकर आरोप खारिज होने के बाद भी दिग्विजय सिंह जनता को गुमराह कर रहे हैं। दरअसल कांग्रेस हार रही है, इसलिए उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है।’
भाजपा नेता ने दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में राज्य की 230 में से 150 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवम्बर को वोटिंग होनी है और वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को होगी।