Site icon hindi.revoi.in

दिग्विजय सिंह ने फिर उठाया सर्जिकल स्ट्राइक का मामला, बोले – पीएम ने नहीं मानी सीआरपीएफ की बात

Social Share

जम्मू, 23 जनवरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर पुलवामा में हुए हमले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में शहीद हुए थे। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि सभी जवानों को एयरलिफ्ट किया जाए, लेकिन पीएम मोदी नहीं माने। ऐसी चूक कैसे हो गई?’

क्या पता न हुई हो सर्जिकल स्ट्राइक, प्रूफ तो दिया नहीं…

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोमवार को जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के बीच एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने आज तक संसद के समक्ष सर्जिकल स्ट्राइक या पुलवामा आतंकी हमले पर कोई रिपोर्ट नहीं रखी है। क्या पता, न हुई हो सर्जिकल स्ट्राइक। उन्होंने कोई प्रूफ तो दिया नहीं। कांग्रेस नेता ने भाजपानीत केंद्र सरकार पर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, उरी पर आतंकी हमले के 10 दिन बाद भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।

कश्मीर की समस्या को जिंदा रखना चाहती है सरकार

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार कश्मीर समस्या को जिंदा रखना चाहती है ताकि वोट के लिए और देश में नफरत फैलाने के लिए कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनाई जा सकें। क्या आपने कभी किसी प्रधानमंत्री को किसी फिल्म का प्रचार करते देखा है। लेकिन पीएम मोदी कश्मीर फाइल्स का प्रचार करने गए थे।

कांग्रेस ने बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश किया

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने इशारों-इशारों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक बीजेपी नेता हैं, जिन्होंने राहुल गांधी के बारे में झूठ बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कन्याकुमारी गए, लेकिन स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि नहीं दी। हमने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें और वीडियो जारी कर उनके झूठ का पर्दाफाश किया। हमने बीजेपी को बेनकाब किया। बीजेपी झूठ फैलाने में माहिर है।’

हिन्दू कभी खतरे में नहीं थे

दिग्विजय इतने में ही नहीं रुके, उन्होंने केंद्र सरकार पर लगातार हमला करते हुए कहा, ‘अब ये कह रहे हैं कि हिन्दू खतरे में हैं। ब्रिटिश शासन और इस्लामिक शासन के दौरान हिन्दू कभी खतरे में नहीं थे। अब हिन्दू कैसे खतरे में हैं? वे (बीजेपी) सिर्फ वोट के लिए धर्म बेचना जानते हैं।’

कांग्रेस ने दिग्विजय के बयान से बनाई दूरी

फिलहाल दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस ने दूरी बना ली है। जयराम रमेश ने दो टूक कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिया गया बयान दिग्विजय सिंह का निजी बयान है। कांग्रेस ने हमेशा से ही सेना के हर मिलिट्री ऑपरेशन का समर्थन किया है।

Exit mobile version