Site icon hindi.revoi.in

‘क्या आपके घर का कुत्ता भी देश के लिए मरा?’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर संसद में हंगामा

Social Share

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को उस समय भारी हंगामा हुआ, जब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी पर कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की। खड़गे ने कल एक सभा में भाजपा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि क्या आपके घर का कुत्ता भी देश के लिए मरा है? जबकि कांग्रेस के कई नेताओं ने बलिदान दिये। खड़गे ने मंगलवार को अपनी टिप्पणी फिर दोहराई और माफी मांगने से इनकार कर दिया।

वे देशभक्त होने का दावा करते हैं और हमे देशद्रोही करार दिया जाता है

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के अलवर में सोमवार को कहा था कि कांग्रेस ने देश के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे पार्टी के नेताओं ने अपने प्राणों की आहुति दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘क्या आपके घर का कुत्ता भी देश के लिए मरा है? फिर भी वे देशभक्त होने का दावा करते हैं और अगर हम कुछ कहते हैं तो हमें देशद्रोही करार दिया जाता है।’

खड़गे का माफी मांगने से इनकार

संसद में दिन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा ने खड़गे से माफी मांगने की पुरजोर मांग की। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा, ‘अलवर में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को माफी मांगनी चाहिए।’ खड़गे ने अपनी टिप्पणियों पर दोहराया और कहा, ‘जिन लोगों ने देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी – आप उनसे माफी मांगने के लिए कह रहे हैं?’

धनखड़ बोले – 135 करोड़ लोग हमे देख रहे, आप बच्चे नहीं

जैसे ही सदन में यह मांग शुरू हुई, उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि टिप्पणी संसद से बाहर की गई थी। उन्होंने कहा, ‘देश के 135 करोड़ लोग हमें देख रहे हैं। हो सकता है कि कोई बहक गया हो और बाहर कुछ कह गया हो… आप बच्चे नहीं हैं।’ धनखड़ ने कहा, ‘हम एक बहुत बुरा उदाहरण स्थापित कर रहे हैं। लोगों का संसद से मोहभंग हो गया है। इस तरह का प्रदर्शन … हमें बहुत, बहुत बुरा बनाता है।’

Exit mobile version