Site icon hindi.revoi.in

डायबिटीज, बुखार और एलर्जी की दवाएं 1 अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, केंद्र सरकार ने कीमतों में बढ़ोतरी को दी मंजूरी

Social Share

नई दिल्ली, 28 मार्च। डाइबिटीज, बुखार और एलर्जी सहित कई आम बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कीमतें आगामी एक अप्रैल से महंगी हो जाएंगी। केंद्र सरकार ने भारत की आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) के तहत आने वाली इन दवाओं के दाम में 1.74% बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

केंद्र ने जिन दवाओं की कीमतें अगले माह से बढ़ाने की घोषणा की है, उनमें पैरासिटामोल, एज़िथ्रोमाइसीन, एंटी-एलर्जी, एंटी-एनीमिया और विटामिन्स और मिनरल्स की दवाएं शामिल हैं। ये दवाएं आम बीमारियों के लिए इस्तेमाल होती है। वहीं कुछ का इस्तेमाल दर्द निवारक के रूप में भी होता है। इस लिस्ट में ऐसी 800 दवाओं के नाम शामिल हैं।

कच्चे माल की कीमतें बढ़ने से दवाओं की लागत भी बढ़ी

उल्लेखनीय है कि दवाओं के कच्चे माल में महंगाई के चलते फार्मा कम्पनियां कीमतें बढ़ाने की मांग कर रही थीं। सरकार ने होल सेल प्राइस इंडेक्स के साथ तालमेल बैठाते हुए पौने दो परसेंट तक बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब इसी हिसाब से इन दवाओं के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।

Exit mobile version