नई दिल्ली, 12 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए शुक्रवार की रात भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। 16 सदस्यीय टीम में इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान और आगरा के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के रूप में दो नए चेहरे हैं।
शमी अब तक फिट नहीं, राहुल व अय्यर की वापसी
वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का पत्ता कट गया है जबकि केएल राहुल और श्रेयर अय्यर की वापसी हुई है। इसके अलावा मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है।
An action-packed Test series coming 🆙
Check out #TeamIndia's squad for the first two Tests against England 👌👌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vaP4JmVsGP
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024
सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा जबकि दूसरे मैच की शुरुआत दो फरवरी से विशाखापट्टनम में होगी। तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा जबकि चौथा मुकाबला रांची और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना है।
ईशान किशन ने बीच में छोड़ दिया था दक्षिण अफ्रीका दौरा
जहां तक ईशान किशन का सवाल है तो वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में शामिल थे, लेकिन टेस्ट सीरीज के बीच में ही उन्होंने ब्रेक लेने का एलान कर दिया। ऐसे में उनकी जगह अब टीम में कोना भरत और बैकअप के तौर पर ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है।
टीम चयन से पहले ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिलेगी और ऐसा ही हुआ। वैसे भरत या जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, यह केएल राहुल पर निर्भर करेगा। यदि राहुल टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हैं तो फिर भारत और जुरेल दोनों को इंतजार करना होगा।
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान) व अवेश खान।