Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : सीएसके की हार के बाद धोनी बोले – इससे सबक लेना होगा, शतकवीर ऋतुराज की तारीफ

Social Share

अबु धाबी, 3 अक्टूबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे हाफ में शनिवार की रात ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के शतकीय प्रहार (नाबाद 101 रन, 60 गेंद, पांच छक्के, नौ चौके) के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पहली पराजय झेलनी पड़ी, जब राजस्थान रॉयल्स ने अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए पार कर महेंद्र धोनी एंड कम्पनी को सात विकेट से हरा दिया।

हालांकि 12 मैचों में तीसरी हार झेलनी वाली सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और वह अब भी 18 अंक लेकर तालिका में टॉप पर है। फिलहाल हार के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि टीम को गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा। इसके साथ ही उन्होंने शतकीय पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़‌ की भी तारीफ की।

राजस्थान ने पहले छह ओवरों में ही मैच छीन लिया

आईपीएल में अब तक 200 मैचों में कप्तानी कर चुके 40 वर्षीय धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘टॉस हारना हमारे लिए बुरा रहा। 190 का स्कोर अच्छा था, लेकिन ओस ने विकेट को फ्लैट कर दिया और गेंद अच्छी तरह से आने लगी। इस परिस्थिति में अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। उन्होंने ऐसा ही किया और गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने पहले छह ओवरों में ही खेल को हमसे छीन लिया।’ धोनी ने मजाकिया लहजे में कहा कि जिस तरह वे बल्लेबाजी कर रहे थे, 250 रन का स्कोर शायद ठीक होता।’

धोनी ने कहा, ‘हम फील्ड सेट करने के मामले में भी मैदान के आयामों का बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे। इस हार को भूलना महत्वपूर्ण है, लेकिन इस मैच से सीखना जरूरी है क्योंकि प्लेऑफ मैच में ऐसा होने पर सीखने का कोई मतलब नहीं रह जाता।’

हार के बावजूद ऋतुराज की पारी शानदार रही

एमएसडी ने शतकवीर ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब उनके कलाई के स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी। बाद में ये बेहतर होने लगा। इस वजह से ऋतुराज ने वास्तव में बेहतरीन बल्लेबाजी की। अक्सर जब आप मैच हार जाते हैं तो ये पारियां छुप जाती हैं, लेकिन यह एक शानदार पारी थी।’

मौजूदा सत्र में गायकवाड़ के 500 रन पूरे, ऑरेंज कैप पर भी अधिकार

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सीएसके ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 189 रन बनाए। इस दौरान 25 वर्षीय ऋतुराज ने अपने टी20 करिअर का पहला शतक जड़ा और आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपने 500 रन पूरे करने के साथ ऑरेंज कैप पर भी अधिकार कर लिया।

‘मैन ऑफ द मैच’ ऋतुराज ने टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रवींद्र जडेजा (नाबाद 32 रन, 15 गेंद, एक छक्के, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 22 गेंदों पर अटूट 55 रन जोड़कर दल को 190 के करीब पहुंचाया।

यशस्वी और शिवम ने राजस्थान की जीत बनाई आसान

लेकिन यह स्कोर भी नाकाफी रहा और राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवरों में तीन विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। शिवम दुबे ने नाबाद 64 रनों (चार छक्के, चार चौके) की मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रन (तीन छक्के, छह चौके) बनाकर टीम के जीत की नींव रखी। यशस्वी ने साथी ओपनर एविन लुइस (27 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ 32 गेंदों पर ही 77 रन क्या जोड़े कि सीएसके के गेंदबाज पटरी से ही उतर गए।

यशस्वी के 81 रनों पर लौटने के बाद शिवम ने कप्तान संजू सैमसन (28 रन, 24 गेंद, चार चौके) के साथ तीसरे विकेट पर तेज 89 रन जोड़े और फिर ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 14 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ मिलकर 15 गेंद पहले ही जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

राजस्थान ने मुंबई इंडियंस को स्थान पर धकेला

राजस्थान की 12 मुकाबलों में यह पांचवी जीत थी। इसके सहारे उसने अंक तालिका में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को सातवें स्थान पर धकेल दिया है। मुंबई को शनिवार के पहले मैच में दिल्ली के हाथों चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी।

लीग चरण के 47 मैचों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान और मुंबई के बराबर 10-10 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर ये टीमें क्रमशः चौथे से सातवें स्थान पर हैं।

Exit mobile version