चेन्नई, 12 अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने 200वें मैच को यादगार नहीं बना सके और बुधवार को यहां चेपक स्थित एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में अंतिम गेंद तक खिंची रोमांचक कश्मकश में राजस्थान रॉयल्स के हाथों उनकी टीम तीन रनों के संकीर्ण अंतर से हार गई।
WHAT. A. GAME! 👏 👏
Another day, another last-ball finish in #TATAIPL 2023! 😎@sandeep25a holds his nerve as @rajasthanroyals seal a win against #CSK! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/IgV0Ztjhz8#CSKvRR pic.twitter.com/vGgNljKvT6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (52 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से आठ विकेट पर 175 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारी (50 रन, 38 गेंद, छह चौके) के बाद कप्तान धोनी (नाबाद 32 रन, 17 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व रवींद्र जडेजा (नाबाद 25 रन, 15 गेंद, दो छक्के, एक चौका) अंतिम पांच ओवरों में मैराथन प्रयास के बावजूद सीएसके को जीत नहीं दिला सके और मेजबान टीम छह विकेट पर 172 रनों तक जाकर रुक गई।
राजस्थान रॉयल्स को चेपक में 15 वर्षों बाद जीत नसीब हुई
इस मुकाबले का दिलचस्प तथ्य यह रहा कि चेपक में राजस्थान रॉयल्स ने 15 वर्षों बाद जीत हासिल की है। दोनों टीमों की इस मैदान पर हुई आठ मुलाकातों में राजस्थान रॉयल्स की यह सिर्फ दूसरी जीत है। फिलहाल मौजूदा संस्करण के चार मैचों में तीसरी जीत के सहारे राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में छह अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के भी चार मैचों में छह अंक हैं, लेकिन कमजोर नेट रन रेट के चलते वह दूसरे स्थान पर पिछड़ गया है। वहीं सीएसके चार मैचों में दूसरी हार के बाद चार अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने ऋतुराज गायकवाड़ (8) को जल्द खोने के बाद डेवोन कॉनवे व अजिंक्य रहाणे (31 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी से 10वें ओवर में सीएसके का स्कोर 78 तक पहुंचा दिया था। लेकिन रविचंद्रन अश्विन (2-25) व युजवेंद्र चहल (2-27) ने दवाब बढ़ाया और इसका नतीजा यह हुआ कि 15वें ओवर की समाप्ति तक 113 रनों पर छह बल्लेबाज लौट चुके थे। यहां जडेजा और धोनी ने कमान संभाली। लेकिन दोनों के बीच 30 गेंदों पर 59 रनों की भागीदारी भी जीत के लिए पर्याप्त साबित नहीं हो सकी।
.@ashwinravi99 starred with bat & ball and bagged the Player of the Match awards as @rajasthanroyals beat #CSK to seal their 2⃣nd successive win. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/IgV0Ztjhz8#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/a9k5fp5lol
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
अंतिम क्षणों में धोनी व जडेजा की कोशिशें व्यर्थ
अंतिम ओवर में सीएसके को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। सामने गेंदबाज संदीप शर्मा थे, जिनकी पहली दो गेंदें वाइड रहीं। ओवर की पहली अधिकृत गेंद पर कोई रन नहीं बना। धोनी ने दूसरी व तीसरी गेंद पर छक्का उड़ाया तो एकबारगी लगा कि सीएसके की जीत अब समय की बात है क्योंकि अंतिम तीन गेंदों पर सात रनों की दरकार थी। लेकिन संदीप ने अंतिम तीन गेंदों पर धोनी व जडेजा सिर्फ तीन रन ले सके और उन्हें मायूस होना पड़ा।
आईपीएल में जोस बटलर के तीन हजार रन पूरे
इसके पूर्व राजस्थान रॉयल्स की पारी में 11 के योग पर यशस्वी जायसवाल (10) के लौटने के बाद बटलर व देवदत्त पडिक्कल (38 रन, 26 गेंद, पांच चौके) ने 77 रनों की भागीदारी कर दी। इसी क्रम में बटलर ने आईपीएल में अपने तीन हजार रन भी पूरे कर लिए।
Milestone 🔓
3⃣0⃣0⃣0⃣ IPL runs & going strong 💪 💪
Well done, @josbuttler! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0ZtiJJA#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/W8h17R9Ezv
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
हालांकि जडेजा (2-21) ने एक ही ओवर में पडिक्कल व कप्तान संजू सैमसन (0) को चलता कर दिया। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अश्विन (30 रन, 22 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व शिमरॉन हेटमायर (नाबाद 30 रन, 18 गेंद, दो छक्के, दो चौके) तेज हाथ दिखाते हुए दल को पौने दो सौ रनों तक पहुंचाने में सफल रहे। जडेजा के अलावा आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने भी दो-दो विकेट लिए।
गुरुवार का मैच : पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (मोहाली, शाम 7.30 बजे)।