Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : धोनी एंड कम्पनी रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में, पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस 15 रनों से परास्त

Social Share

चेन्नई, 23 मई। ओपनरद्वय ऋतुराज गायकवाड़ (60 रन, 44 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व डेवोन कॉनवे (40 रन, 34 गेंद, चार चौके) की ठोस बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की कसावट गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को ज्यादा ही भारी गुजरी और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में उतरे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पहला क्वालीफायर मुकाबला 15 रनों से अपने नाम कर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में जगह बना ली।

एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य चेन्नई सुपर किंग्स ने सात विकेट पर 172 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दीपक चाहर (2-29), महीष तीक्षणा (2-28), रवींद्र जडेजा (2-18) व मथीषा पथिराना (2-37) के सामने गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 157 रनों तक पहुंच सकी।

टाइटंस को फाइनल में प्रवेश का दूसरा मौका 26 मई को मिलेगा

चार बार की पूर्व चैंपियन धोनी एंड कम्पनी का प्रतियोगिता के 16 वर्षों के इतिहास में यह रिकॉर्ड 10वां फाइनल है। वहीं गुजरात टाइटंस को, जिसने पिछले वर्ष प्रथम प्रवेशी टीम की हैसियत से ट्रॉफी जीती थी, फाइनल में प्रवेश के एक और मौका मिलेगा। दरअसल, बुधवार को यहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी विजेता टीम 26 मई को अहमदाबाद में खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस के सामने होगी। क्वालीफायर 2 की विजेता टीम 28 मई को अहमदाबाद में ही सीएसके से फाइनल खेलेगी।

विपक्षी गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर सके टाइटंस के बल्लेबाज

फिलहाल सीएसके की ओर से रखे गए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पॉवरप्ले के भीतर ऋद्धिमान साहा (12) और कप्तान पंड्या (8) के रूप में दो अहम बल्लेबाज सस्ते में लौट गए। हालांकि पिछले दो मैचों के शतकवीर शुभमन गिल (42 रन, 38 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने एक छोर संभाले रखा। लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।

स्कोर कार्ड

सीएसके के गेंदबाजों के प्रभुत्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 15वें ओवर में 98 रनों पर छह बल्लेबाज आउट हो चुके थे। पारी के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर राशिद खान (30 रन, 16 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने कुछ जोर दिखाने की कोशिश की और विजय शंकर (14 रन, 10 गेंद, एक छक्का) के साथ 38 रनों की साझेदारी से कुछ उम्मीदें जगाईं। लेकिन 18वें ओवर में तीक्षणा की लगातार गेंदों पर विजय शंकर सहित दो बल्लेबाज निकल गए जबकि तुषार देशपांडे (1-43) ने अगले ओवर में राशिद को लौटाकर बची-खुची उम्मीद भी खत्म कर दी।

ऋतुराज व कॉनवे ने 87 रनों की भागीदारी से चेन्नई की नींव मजबूत कर दी

इसके पूर्व सीएसके की पारी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ऋतुराज और कॉनवे ने डेवोन कोन्वे के साथ पहले विकेट के लिए 64 गेंदों पर 87 रनों की ठोस साझेदारी कर दी। बाद में रवींद्र जडेजा (22 रन, 16 गेंद, दो चौके), अजिंक्य रहाणे (17 रन, 10 गेंद, एक छक्का), अंबाती रायु़डू (17 रन, नौ गेंद, एक छक्का, एक चौका) व मोईन अली (नाबाद नौ रन, चार गेंद, एक छक्का) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को पौने दो सौ रनों के करीब पहुंचाया। मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने आपस में चार विकेट बांटे।

एलिमिनेटर आज : लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version