Site icon hindi.revoi.in

बिहार चुनाव के लिए धर्मेंद्र प्रधान भाजपा के प्रभारी नियुक्त, सीआर पाटिल व केशव प्रसाद मौर्य सह प्रभारी बनाए गए

Social Share

नई दिल्ली, 25 सितम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन इस मासांत मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर कयासबाजियों का दौर जारी है और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को बिहार चुनाव के मद्देनजर प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों की घोषणा कर दी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री  और पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान को पार्टी ने जहां बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सह प्रभारी बनाए गए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के सूत्रों के अनुसार आयोग छह अक्टूबर के आसपास बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान कर सकती है। शायद यही वजह है कि सीईसी ज्ञानेश कुमार के बिहार दौरे से पहले राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। इस बार राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एनडीए और महागठबंधन के बीच है। सीएम नीतीश कुमार ने 2020 के चुनाव में एनडीए के साथ रहते हुए जीत दर्ज की थी। सभी दल चुनाव की घोषणा होने से पहले ही मैदान में प्रचार करने में जुटे हैं। इतना ही नहीं, पार्टियों के बीच आपस में बयानबाजी का दौर भी जारी हो गया है।

Exit mobile version