अहमदाबादः डिवाइन लाईफ योग सेवा ट्रस्ट व इंडियन लाॅयन्स के सौजन्य से एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड के सदस्यों हेतु धनतेरस के उपलक्ष में कपङे,मिठाई और राशनकिट वितरण समारोह सयाजीबाग स्थित शिव मंदिर परिसर पर आयोजित किया गया.
इन परिवारों के लिए नये कपङे व मिठाई का एक एक पैकेट ट्रस्ट की तरफ से, राशनकिट जयप्रकाश सौंखिया एवं एक मिठाई पैकेट इंडियन लाॅयन्स की तरफ से उपलब्ध करवाया गया.
ट्रस्ट की ट्रस्टी बसंती चौहान की अध्यक्षता में सभी दानदाताओं के हाथों कपङे,मिठाई व राशनकिट दिव्यांगों को सौंपे गये. राजूभाई परीख, राजीव भाटिया व आकाश ने कार्यक्रम को सफल बनाया. एशोसियेशन ऑफ द ब्लाइंड वङोदरा के वाइस प्रेसीडेंट के आर चौहान ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया.