ढाका, 18 अक्बूर। बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले हप्ते दुर्गा पूजा समारोह के दौरान मंदिरों और पूजा स्थलों पर हमलों के विरोध में ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ धार्मिक समूहों ने सोमवार को राजधनी में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और कुछ देर के लिए शाहबाग चौराहा अवरुद्ध कर दिया।
स्वामीबाग आश्रम इस्कॉन के बैनर तले शाहबाग चौराहा जाम
विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र पूर्वाह्न राजधानी के प्रमुख चौराहे पर एकत्र हुए और स्वामीबाग आश्रम इस्कॉन के बैनर तले प्रदर्शनकारियों के एक समूह में शामिल हो गए, जिन्होंने दिन में प्रेस क्लब में एक रैली की और शाहबाग तक मार्च निकाला।
अपराधियों पर काररवाई के लिए पीएम शेख हसीना से हस्तक्षेप की मांग
गौरतलब है कि नवरात्र के दौरान एक हिन्दू मंदिर में कुरान के कथित अनादर के आरोपों के बाद देशभर के कई जिलों में हिंसा भड़क उठी थी। बीते बुधवार को चांदपुर के हाजीगंज में पूजा स्थलों पर हमले के दौरान पुलिस की गोलीबारी में कम से कम चार लोग मारे गए थे जबकि नोआखली के चौमुहानी में शुक्रवार को हिन्दू मंदिरों पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी।
पीरगंज में हिन्दुओं के 20 घर आग के हवाले
इसी क्रम में रविवार को रंगपुर के उपजिला पीरगंज में कुछ कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं के 20 घरों को आग के हवाले कर दिया। प्रमुख समाचारपत्र ढाका ट्रिब्यून के अनुसार यह घटना पीरगंज के एक गांव रामनाथपुर यूनियन में माझीपारा के जेलपोली में हुई। हालांकि, स्थानीय संघ परिषद के अध्यक्ष के अनुसार उपद्रवियों ने 65 घरों को आग के हवाले कर दिया।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से पैदा हुआ तनाव
पुलिस के अनुसार यह मामला भी सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा हुआ है और एक हिन्दू शख्स के फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद ही तनाव पैदा हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस युवक को तो सुरक्षा मुहैया कराते हुए उसके घर को तो सुरक्षित कर लिया, लेकिन उपद्रवियों ने उसी लोकेशन में आसपास के घरों में आग लगा दी।
घटनाओं को पूर्व नियोजित करार दे रहीं सरकारी एजेंसियां
इस बीच सोशल मीडिया के जरिए देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने के मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूजा स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमा रक्षक बांग्लादेश के सैनिकों को दो दर्जन से अधिक जिलों में तैतान किया गया है। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ शुक्रवार को 10 दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ। सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने देश को अस्थिर करने के लिए घटनाओं को पूर्व नियोजित करार दिया है।