Site icon Revoi.in

डीजीसीए ने इंडिगो का कसा पेंच, देशभर में विलम्बित उड़ानों पर निजी एयरलाइन कम्पनी से मांगा स्पष्टीकरण

Social Share

नई दिल्ली, 3 जुलाई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने निजी एयरलाइन कम्पनी इंडिगो के खिलाफ देशभर में बड़े पैमाने पर उड़ान में देरी के लिए कड़ा संज्ञान लिया है और इस संबंध में एयरलाइन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्रू मेंबर्स की अनुपलब्धता के कारण इंडिगों की कई उड़ानें विलंबित

प्राप्त जानकारी के अनसार देशभर में इंडिगो की कई उड़ानें क्रू मेंबर्स की अनुपलब्धता के कारण निर्धारित समय से पीछे चल रही थीं। शनिवार को भी केबिन क्रू की कमी के कारण इंडिगो की कई उड़ानों में कथित तौर पर देरी हुई।

कोविड-19 के बाद वेतन में कटौती से क्रू सदस्य नाखुश

एक मीडिया रिपोर्ट में उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि इंडिगो की केवल 45 प्रतिशत उड़ानें दिन में समय पर संचालित हो सकीं। कथित तौर पर कोविड-19 महामारी के बाद से वेतन में कटौती से क्रू सदस्य नाखुश हैं। मंत्रालय ने इंडिगो के आंकड़े 45.2 प्रतिशत पर सूची में सबसे नीचे रखा है।

निजी विमानन कम्पनी इंडिगो 1600 से अधिक उड़ानें संचालित करती है

गौरतलब है कि निजी विमानन कम्पनी इंडिगो 1600 से अधिक उड़ानें संचालित करती है, जिनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। इन उड़ानों में आधे से अधिक शनिवार को विलंबित रहीं। हालांकि इंडिगो ने अब तक उड़ानों में हो रही देरी पर कोई बयान नहीं जारी किया है।