Site icon hindi.revoi.in

डीजीसीए ने गो फर्स्ट को भेजी कारण बताओ नोटिस, यात्रियों को लिए बगैर ही रवाना हो गया था विमान

Social Share

मुंबई, 10 जनवरी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बेंगलुरु हवाईअड्डे पर एक यात्री कोच में सवार 55 यात्रियों को लिए बगैर ही विमान रवाना हो जाने के मामले में सस्ती विमानन कम्पनी गो फर्स्ट को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी की।

55 यात्री हवाईअड्डे पर संचालित बस में बैठे ही रह गए और विमान उड़ गया

गो फर्स्ट एयरलाइन की उड़ान संख्या जी8-116 सोमवार को बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली थी, लेकिन वह 55 यात्रियों को अपने साथ लिए बगैर ही रवाना हो गई। ये सभी यात्री हवाईअड्डे पर संचालित होने वाली एक बस में सवार थे।

डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि कई गलतियों के कारण इस तरह की स्थिति पैदा हुई। विमानन नियामक ने कहा, ‘समुचित संचार के अभाव, समन्वय की कमी और पुष्टि नहीं होने से एक टाली जाने लायक स्थिति पैदा हो गई।’

एयरलाइन को 2 सप्ताह में रखना है अपना पक्ष

डीजीसीए ने एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी एवं प्रबंधक को भेजी गई कारण बताओ नोटिस में कहा है कि निर्धारित प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए उनके खिलाफ काररवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। एयरलाइन को दो सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

गो फर्स्ट की बेंगलुरु-दिल्ली उड़ान के कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि एक यात्री बस में सवार 50 से अधिक यात्रियों को लिए बगैर ही विमान रवाना हो गया। यह उड़ान सोमवार को शाम छह बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई थी।

Exit mobile version