Site icon Revoi.in

DGCA की इंडिगो के खिलाफ काररवाई – 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका

Social Share

नई दिल्ली, 28 जुलाई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ काररवाई करते हुए 30 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही उसे DGCA की आवश्यकताओं और मूल उपकरण निर्माता (OEM) दिशानिर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का निर्देश दिया है।

6 माह में ‘टेल स्ट्राइककी 4 घटनाएं हुईं

महानिदेशालय के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस के A321 विमानों की इस वर्ष छह महीने के भीतर चार ‘टेल स्ट्राइक’ (विमान के पीछे का हिस्सा जमीन से टकराने की घटना) की घटनाएं हुई।

एयरलाइंस की विशेष ऑडिट में प्रणालीगत कमियां देखी गईं

DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस की एक विशेष ऑडिट की और संचालन, प्रशिक्षण, इंजीनियरिंग और उड़ान डेटा निगरानी कार्यक्रम पर उनके दस्तावेजीकरण और प्रक्रिया की समीक्षा की। विशेष ऑडिट के दौरान, इंडिगो एयरलाइन के संचालन/प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेजों में कुछ प्रणालीगत कमियां देखी गईं।

इसके बाद DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्धारित समय अवधि के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इसके बाद इंडिगो एयरलाइंस द्वारा भेजे गए जवाब की विभिन्न स्तरों पर समीक्षा की गई, जो संतोषजनक नहीं था। इस संदर्भ में DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है और उसे DGCA की आवश्यकताओं और OEM दिशानिर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का भी निर्देश दिया है।