Site icon hindi.revoi.in

सुकेश चंद्रशेखर विवाद को लेकर तिहाड़ से हटाए गए डीजी जेल संदीप गोयल, संजय बेनीवाल संभालेंगे कमान

Social Share

नई दिल्ली, 4 नवम्बर। शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर विवादों में रहे तिहाड़ जेल के महानिदेशक (डीजी जेल) संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है। उन्हें पुलिस हेड क्वार्टर से अटैच किया गया है जबकि स्पेशल सीपी संजय बेनीवाल को तिहाड़ का नया डीजी नियुक्त किया गया है। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी किया।

81 से ज्यादा जेल अधिकारी दिल्ली पुलिस की जांच के रडार पर

दरअसल तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का आरोप तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल पर लगा है, जिसके बाद ही यह फैसला लिया गया है। कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में अब तक 81 से ज्यादा जेल अधिकारी दिल्ली पुलिस की जांच के रडार पर हैं।

सुकेश ने भी बीते दिनों दिल्ली एलजी वीके सक्सेना को लिखा था पत्र

यह भी आरोप है कि सुकेश उन्हें बहुत दिनों से रिश्वत दे रहा था। इतना ही नहीं कुछ समय पहले ही खुद सुकेश ने ही एक पत्र दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को लिखा था, जिसमें उसने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version