Site icon hindi.revoi.in

चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का लगा तांता, योगी आदित्यनाथ ने देवी पाटन मंदिर में की पूजा

Social Share

लखनऊ, 22 मार्च। शक्ति की उपासना के महापर्व यानी चैत्र नवरात्र/नवरात्रि की बुधवार से शुरुआत हो गई। भक्तगण नौ दिनों तक देवी-शक्ति के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करेंगे। विक्रमी संवत के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष का प्रथम दिन भी होता है।

वासंतिक नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस क्रम में गोरखपुर के कालीमंदिर गोलघर में आरती की गई। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन देवी पाटन मंदिर में पूजा की और गायों को चारा खिलाया।

असम के गुवाहाटी में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। हल्की बारिश के बीच काफी संख्या में भक्त देवी का दर्शन करने मंदिर पहुंचे।

दिल्ली में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने कालकाजी मंदिर में पूजा की। वहीं छतरपुर मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन झंडेवालान मंदिर में सुबह-सुबह आरती की गई, जहां भक्तों ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई।

Exit mobile version